MP News Live Update: भारत - अफ्रीका के बीच फाइनल की जंग, भोपाल में आज भी गुल रहेगी बिजली

अभिनव त्रिपाठी Sun, 30 Jun 2024-6:45 am,

MP News Live Update 29 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 29 June 2024: आज 29 जून दिन शनिवार है. आज मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव आज छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आज बैठक करेगी, इसमें फैक्ट चेक किया जाएगा. साथ ही साथ प्रदेश में मानसून का असर देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • ICC Men's T20 World Cup 2024:  क्विंटन डिकॉक आउट.

     

  • Bhopal News: कोलार इलाके में कल पानी की सप्लाई नहीं होगी
    -भोपाल के कोलार इलाके में कल पानी की सप्लाई नहीं होगी
    -फिल्टर प्लांट में बिजली बंद रहेगी जोन-18-19 में पानी नहीं मिलेगा
    -भोपाल के कोलार रोड इलाके की कॉलोनियों में कल रविवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी
    -केरवा फिल्टर प्लांट में रविवार को 7 घंटे बिजली बंद रहेगी
    -इससे जोन-18 और 19 में लोगों को पानी नहीं मिलेगा 

     

  • Khargone News: तेज रफ्तार बुलेरो वाहन ने एक बाईक सहित तीन वाहनों को मारी टक्कर
    -खरगोन जिले के सनावद में तेज रफ्तार बुलेरो वाहन ने एक बाइक सहित तीन वाहनों को मारी टक्कर
    -बच्चे सहित 5 लोग घायल, बड़ा हादसा टला 
    -लोगों की भीड ने बुलेरो वाहन चालक की पिटाई

     

  • Khargone News: खरगोन जिले के सनावद में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक समेत तीन वाहनों को टक्कर मार दी.एक बच्चे समेत 5 लोग घायल, बड़ा हादसा टला.बोलेरो वाहन पलट गया। लोगों की भीड़ ने बोलेरो चालक की पिटाई कर दी.

     

  • Durg News: एक एएसआई और दो कांस्टेबल संस्पेंड
    -दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने एक एएसआई और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया 
    -तीनों पुलिसकर्मियों को कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है 

     

  • Narmadapuram News: पिपरिया में कपड़े की दुकान में लगी आग
    -पिपरिया में धर्मशाला रोड पर स्थित कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग
    -शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में लगी आग से धूं धूं कर दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
    -मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

     

  • Gwalior News: दुर्गा मादा टाइगर ने अपने तीन शावकों को जन्म दिया
    -ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान यानी चिड़ियाघर से शनिवार की सुबह एक अच्छी खबर सामने आई
    -जहां दुर्गा मादा टाइगर ने अपने तीन शावकों को जन्म दिया है
    -इनमें दो पीले शावक है जबकि एक सफेद शावक है 
    -एक साल के भीतर यह दूसरा मौका है जब दुर्गा मादा टाइगर ने शावकों को जन्म दिया है

     

  • Khargone News: इंदिरा सागर परियोजना की नगर में लाश मिलने से फैली सनसनी
    -इंदिरा सागर परियोजना की नगर में लाश मिलने से फैली सनसनी
    -कसरावद थाने के ग्राम सैलानी गांव के पास नहर में मिली लाश
    -सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
    -25 वर्षीय पवन पिता मुन्ना निवासी इटावदी तहसील महेश्वर के रुप में शव की हुई शिनाख्त

     

  • Chhatarpur News: दुकानदार पर जानलेवा हमला
    -दुकानदार पर जानलेवा हमला 
    -उधारी का सामन न देने पर दो लोगों ने की मारपीट
    -मारपीट के बाद मारा चाकू, दुकानदार को लहुलुहान करके भागे युवक
    -पीडित दुकानदार के सिर और हाथों में लगी चोटें
    -गंभीर हालत मे दुकानदार जिला अस्पताल मे भर्ती
    -पुलिस ने किया दोनों पर मामला दर्ज 

     

  • Tikamgarh News: चार युवकों ने एक नाबालिक लड़की को फेंका कुएं में
    -टीकमगढ़ जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर गांव के चार युवकों ने एक नाबालिक लड़की को फेंका कुएं में
    -नाबालिग गत रात अपने घर से खेत पर दादा दादी को खाना देने जा रही थी
    -तभी रास्ते में रोककर हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम
    -लड़की को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
    -यह पूरा मामला जतारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है

     

  • Dantewada News: दंतेवाड़ा में छापेमार की कार्रवाई
    -दंतेवाड़ा ज़िले के थाना गीदम क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर छापेमार की कार्रवाई
    -एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् 02 आरोपी गिरफ्तार
    -बारसूर चौक मंडी के पास प्रकाश विश्वास मादक पदार्थ 7.5 किलो ग्राम गांजा जिसकी कीमत 52,940 रुपए के साथ हीरो डीलक्स मोटर सायकल एवं नगदी साथ गिरफ्तार

     

  • Sakti News: सक्ती पुलिस अधीक्षक ने दो आरक्षक को किया निलंबित
    -सक्ती पुलिस अधीक्षक ने दो आरक्षक को किया निलंबित
    -ग्रामीणों से अपने अकाउंट में रुपए लेने का मामला
    -दोनों आरक्षक को किया रक्षित केंद्र में अटैच
    -पदीय गरिमा के विपरीत आचरण करने पर कार्रवाई

     

  • Satna News: सतना जिले उचेहरा बाईपास में हुआ भीषण सड़क हादसा
    -सतना जिले उचेहरा बाईपास में हुआ भीषण सड़क हादसा
    -हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है
    -ट्रक की चपेट में चार पहिया वाहन आने से हुआ दर्दनाक हादसा
    -ट्रक के नीचे दबे फोर व्हीलर में 1 लोगों के और दबे होने की खबर
    -पुलिस मौके पर पहुंच कर जेसीबी और क्रेन के माध्यम से दबे हुए लोगों निकाला जा रहा है

     

  • surajpur News: स्टेट बैंक ब्रांच के AC के आउट डोर में लगी आग
    -स्टेट बैंक ब्रांच के AC के आउट डोर में लगी आग
    -शॉट सर्किट से लगी आग
    -फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
    -संयुक्त जिला कार्यालय परिसर की घटना

     

  • Panna News: गेहूं गोदाम पहुंचने के पहले ही हुआ गायब
    -पन्ना में किसानों से खरीदा गया एक हजार क्विटल गेहूं गोदाम पहुंचने के पहले ही हुआ गायब
    -जिले की प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी समिति बिरवाही बड़ागांव का मामला
    खरीदी केंद्र प्रभारी समेत अन्य से होगी 23 लाख रुपये की वसूली।नोटिस जारी

     

  • जवानों को मिली पदोन्नति

     

  • Damoh News
    दमोह में आकाशीय बिजली का कहर. 
    बिजली की चपेट में आने से  4 की मौत, 6 घायल. 
    जिले के अलग- अलग क्षेत्र में गिरी बिजली. 

     

  • Maihar News
    मैहर से दर्शन कर लौट रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार.
    2 मासूम समेत 3 लोग घायल.
    माँ शारदा के दर्शन कर प्रयागराज जा रहे थे दर्शनार्थी
    ट्रक में जा घुसा चार पहिया वाहन. 

  • Bhind News: हुई मारपीट 

    युवक के साथ दबंगों ने बेरहमी से की मारपीट.
    घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती युवक.
    पुलिस ने आधा दर्जन के ख़िलाफ़ किया मामला दर्ज.
    लाठी डंडे और प्लास्टिक के पाइप से जमकर की मारपीट. 

  • Bhopal News: सिंघार ने लिखा पत्र

    नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, की ये मांग
    मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा.
    1 जुलाई से शुरू हो रहे बजट सत्र की पूरी कार्रवाई लाइव प्रसारित की जाए.
    विपक्षी दल के विधायकों का प्रसारण नहीं होता है तो मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के बजट पर भाषण के लाइव प्रसारण पर भी रोक लगाई जाए. 
    नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ​ लिखा की आपसे विधानसभा की संपूर्ण कार्यवाही का लाइव प्रसारण किये जाने के संबंध में अनुरोध किया गया था.
    उक्त संबंध में मेरा आपसे पुनः आग्रह है कि सदन क संपूर्ण कार्यवाही को लाइव प्रसारण करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कष्ट करें.
    सदन के सभी सदस्यों को उनके क्षेत्र की जनता सुनना/देखना चाहती है. 

  • लद्दाख में बड़ा हादसा
    पुल पार करते हुए बढ़ा जलस्तर.
    जलस्तर बढ़ने से 5 जवान हुए शहीद.

  • पटना पहुंचे पासवान
     

  • Ujjain News: उज्जैन में ब्लास्ट
    उज्जैन शहर के थाना पवांसा क्षेत्र अंतर्गत नीमनवासा गलपुरा में मजदूर परिवार के घर में गैस टंकी ब्लास्ट.
    चाय बनाने के दौरान हुआ हादसा.
    अचानक गैस टंकी को नली में आग लगी और हुआ ब्लास्ट. 
    परिवार के 3 सदस्य गंभीर रूप से हुए घायल.
     घर की दीवार हुई क्षतिग्रस्त, जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी. 

     

  • UP News:

     

  • Raipur News
    नगरीय निकायों को चुंगी क्षतिपूर्ति मद में 28.16 करोड़ रुपए आबंटित.
    166 नगरीय निकायों को नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी की राशि. 
    विभाग की ओर से राज्य की 14 नगर निगमों को दस करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए.
    44 नगर पालिकाओं को आठ करोड़ 70 लाख रुपए और 108 नगर पंचायतों को नौ करोड़ 33 लाख 75 हजार रुपए जारी किए गए हैं. 
    उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के अनुमोदन पर जारी की गई राशि.

     

  • बैठक को लेकर बोले सीएम साय 
     

  • Bhopal News: 
    मध्यप्रदेश पुलिस ने नए कानून को लेकर तैयार किए कैरीकेचर (कार्टून)
    कैरीकेचर में दर्शाया, नए कानून के तहत पुलिस कैसे करेगी मदद.
    नए कानून से मिलेगी नागरिकों को राहत

     

  • Raipur News:

    छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज. 
    मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- समय पर होगा मंत्रिमंडल विस्तार

  • Surajpur News: ASI सस्पेंड
    सूरजपुर SP की कारवाई
    घूसखोर ASI सस्पेंड. 
    रिश्वत लेने की शिकायत पर किया गया सस्पेंड. 
    दो दिन पहले ACB ने ASI माधव सिंह को दस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था. 
    जमीन विवाद में धारा बढ़ाने के लिए मांगा था रिश्वत. 

  • Raipur News: कांग्रेस की समीक्षा बैठक
    वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी पहुंचे राजीव भवन.
    सचिन पायलट, दीपक बैज भी पहुंचे राजीव भवन.
     फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की पहली बैठक शुरू.
    राजीव भवन के कांफ्रेंस हॉल में हो रही है कमेटी की बैठक.
    लोस चुनाव में हार के कारणों की होगी समीक्षा.
    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, अमरजीत भगत, कवासी लखमा समेत वरिष्ठ नेता मौजूद.

  • Ind Vs SA: 

    टी 20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला आज.
    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा मैच. 
    वेस्टइंडीज के बारबाडोस में होगा मुकाबला. 

  • Raipur News: छत्तीसगढ़ को मिला सम्मान
    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ को मिला सम्मान. 
    आयुष्मान भारत, गुणवत्ता स्वास्थ्य कार्यक्रम में किया गया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ की टीम का सम्मान. 
    गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कोंडागांव जिला चिकित्सालय और आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र सहसा को किया गया सम्मानित.
    दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में किया गया सम्मानित. 

     

  • CM Mohan Yadav Tour
    सीएम डॉक्टर मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
    अमरवाड़ा दौरा उपचुनाव में करेंगे प्रचार सीएम आज.
    छिन्दवाडा के अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.
    अमरवाड़ा जाएंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 
    भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थम में सिंगोड़ी और हर्रई में करेंगे जनसभा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link