MP News Live Update: राहुल गांधी ने भिंड में की चुनावी रैली, IPS जीपी सिंह को देशद्रोह मामले में मिली राहत

अभिनव त्रिपाठी Tue, 30 Apr 2024-10:41 pm,

MP News Live Update 30 April 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही. इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 30 April 2024: आज 30 अप्रैल दिन मंगलवार है.  देश के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से माहौल बनE. प्रदेश में दोनों पार्टी के सीनियर नेताओं का दौरा रहा है. इसी कड़ी में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इंदौर आएं. वहीं, भिंड में राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का नेतृत्व किया. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Narayanpur police naxalite encounter: नारायणपुर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों में से 2 नक्सलियों की हुई शिनाख्ती. प्राथमिक तौर पर मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों में से 02 की शिनाख्तगी DVCM जोगन्ना एवम् DVCM विनय उर्फ अशोक के रूप में हुई है. इसकी पुष्टि एसपी प्रभात कुमार ने की.

     

  • Bhind News: भिंड में तीन गाड़ियां आपस में टकराईं, 22 लोग घायल, दो की मौत

    Bhind News: भिंड-इटावा हाईवे 719 पर भिंड देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर के पास तीन गाड़ियों की भिड़ंत हो गई, जिसमें 22 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की मौत हो गई है.

  • Indore News: इंदौर नगर निगम में ड्रेनेज घोटाला नगरीय प्रशासन मंत्री ने जताई नाराजगी घोटाले में शामिल अधिकारियों को प्राथमिक जांच के आधार पर निलंबित करने का आदेश.मध्य प्रदेश सरकार नगरीय विकास मंत्री ने इंदौर नगर निगम ड्रेनेज घोटाले की जांच के लिये उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया.

  • Gwalior news: ग्वालियर में एक नाबालिग बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले अधेड़ ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया है.नाबालिग के परिजन बच्ची के साथ थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

     

  • MP Politics: मंत्री गोविंद राजपूत का बयान, उन्होंने कहा कि आगामी 7 मई तक कहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भाजपा में शामिल न हो जाएं. 

     

  • Jashpur news: जशपुर में तेज रफ्तार इंडियन ऑयल टैंकर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर  मौके से फरार हो गया है.  मौके पर पहुंची पुलिस जांच में लगी है. 

  • Indore news: इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इंदौर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.  जिसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे CISF के अधिकारियों ने एयपोर्ट की सुरक्षा बड़ा दी है. वहीं इसमें पुलिस की भी मदद ली जा रही हैं.

  • Ratlam News: रतलाम में बीती रात रावटी में हुई हत्या के बाद ग्रामीणों में जमकर आक्रोश भड़का हुआ है. मृतक के पोस्टमार्टम में काफी लेटलतीफी को लेके ग्रामीण गुस्से में हैं.  वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी और भाई को भी थाने में बैठाए रखा है.  

     

  • Dhar news: भोजशाला में 40वें दिन का सर्वे समाप्त हो गया है. नींव तक पहुंची भोजशाला की खुदाई. 

     

  • Rajnandgaon news : राजनांदगांव के तिलई गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. बस का इंतजार कर रहे लोगों को ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मारी है. तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने कई मवेशियों को भी ठोका है . 

     

  • Ratlam news: रतलाम में इंदौर के नटवरलाल गिरोह को पुलिस ने धरदबोचा है. खुद को बड़ा बिज़नेसमैन बताकर व्यापारियों को ऑर्डर देता था और माल डिलेवरी करने वाले के हाथों खाली खातों ( accounts) का चेक देता था.

  • Raipur news: मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने स्पेशल कोर्ट में पेश कर 10 दिन की मांगी रिमांड की है. कस्टम मिलिंग में दर्ज FIR में आरोपी सूची में मनोज सोनी का नाम दर्ज है. ईओडब्ल्यू दफ्तर से ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है. 

     

  • CG Latest News: राजद्रोह मामले में आरोपी रहे सीनियर आईपीएस जीपी सिंह को मिली राहत. कैट से मिली जीपी सिंह को बड़ी राहत. चार हफ्तों के भीतर जीपी सिंह से जुड़े सभी मामलों को बहाल के आदेश. 2021 में एसीबी ने जीपी सिंह के कई ठिकानों पर मारा था छापा. जीपी सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले हुए थे दर्ज. राजद्रोह का केस भी हुआ था दर्ज.

     

  • Indore News: इंदौर में 22 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी.
    मौत से पहले लगाया व्हाट्स एप पर स्टेटस.
    परिजनों ने स्टेटस को नहीं लिया गंभीरता से.
    एमए की छात्रा ने तीन स्टेटस लगाकर की खुदकुशी.

  • Gwalior News: ग्वालियर में पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस.
    अचलेश्वर मंदिर रोड से लेकर इंदरगंज चौराहे तक निकाला जुलूस.
    पुलिस दो आरोपियों को लेकर घटना स्थल पर पहुंची.
    घटना स्थल पर क्राइम ऑफ सीन करने के बाद कोर्ट लेकर हुई पुलिस रवाना.

     

  • Gwalior News: ग्वालियर में पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस.
    अचलेश्वर मंदिर रोड से लेकर इंदरगंज चौराहे तक निकाला जुलूस.
    पुलिस दो आरोपियों को लेकर घटना स्थल पर पहुंची.
    घटना स्थल पर क्राइम ऑफ सीन करने के बाद कोर्ट लेकर हुई पुलिस रवाना.

     

  • CG Latest News: राजनांदगांव जिले के ग्राम चमारराय टोला में शादी समारोह में बर्फ समझकर ड्राई आइस खाने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खुले में फेंकने की वजह से कई बच्चों ने इसे खा लिया, जिससे उनकी भी तबीयत बिगड़ गई है. मामला राजनादगांव लालबाग थाना क्षेत्र का है.

  • MP Latest News: खंडवा की चुनावी सभा में राजनाथ सिंह ने कहा बार-बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने का सिलसिला अब बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि अगले चुनाव एक साथ होंगे.इसके लिए जरूरी हुआ तो संशोधन भी करेंगे.

     

  • Mallikarjun Kharge in Chhattisgarh:  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे जांजगीर चांपा.
    कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलेट मंच में उपस्थित. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दिग्गज मंच पर उपस्थित.

  • खंडवा में राजनाथ सिंह की जनसभा 
     

     

  • Khandwa News 
    खंडवा पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. 
    खंडवा के पुनासा में राजनाथ सिंह की सभा. 
    खंडवा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में सभा. 
    राजपूत बाहुल्य क्षेत्र में रक्षा मंत्री की सभा से जातिगत समीकरण साधने की रणनीति. 

  • सीएम विष्णु देव साय 

     

  • भिंड से राहुल गांधी ने भरी हुंकार

     

  • Narayanpur News
    नारायणपुर में नक्सलियों की कायराना करतूत.
    नक्सलियों की आईडी की चपेट में आने से एक मजदूर घायल.
    आमदाई माइंस में सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाया था आईडी.
    एसपी प्रभात कुमार ने की घटना की पुष्टि 

     

  • Narayanpur Naxalite Encounter
    नारायणपुर में जवानों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी 
    नक्सलों के खिलाफ मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया. 
    मरने वाले नक्सलियों में 2 महिला नक्सली भी हैं शामिल 

  • Ratlam News

    रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र में मिला एक युवक का शव.
    हरथल गांव में निर्माणाधीन मकान के बाहर खाट पर खून से लथपथ मिला शव. 
    गरवाल पास के गांव अमरकुड़ी का रहने वाला है मृतक 

  • Chhatarpur News

    चुनाव प्रचार में वीआईपी मूवमेंट और 7 मई के चुनाव को लेकर पुलिस की सर्चिंग हुई तेज. 
    रात्रि गस्त कर पुलिस ले रही सभी छोटी बड़ी गाड़ियों की तलाशी
    अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट से गुजरने वाली सभी गाड़ियों पर पुलिस की पैनी नज़र. 
    एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर सभी छोटी बड़ी गाड़ियों की हो रही तलाशी.

  • Amit Shah in Chhattisgarh 

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल आएंगे छत्तीसगढ़.
    कोरबा प्रत्याशी सरोज पांडेय के समर्थन में करेंगे चुनावी सभा.
    गृहमंत्री शाह की सभा कोरबा के कटघोरा में होगी.
    गृहमंत्री शाह के दौरे की तैयारी में जुटी बीजेपी. 

  • Jabalpur News

    जबलपुर के एक होटल में एक बार फिर लगी आग. 
    शहर के विजन महल होटल में देर रात एक बजे लगी अज्ञात कारणों से आग. 
    आग से शादी के लिए लगा लाखों का शामियाना जलकर हुआ खाक. 
    मौके पर पहुंचे दमकल के 6 वाहनों की मदद से आग पर पाया गया काबू. 
    आग लगने से होटल से भागे ठहरे हुए यात्री. 
    जबलपुर के थाना गोराबाजार के विजन महल होटल का मामला. 

  • Khandwa News
    खंडवा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे 
    बिना इंजन के ट्रैक पर चल पड़ी मालगाड़ी 
    ट्रैक से डिब्बों के उतरने से आवागमन हुआ प्रभावित 

  • Raipur News
    आईपीएल में सट्टा खिलाते 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा.
    पुलिस ने आरोपी भूपत महोबिया, कारोबारी शुभम केवलानी और अभिषेक गुप्ता को किया गिरफ्तार.
    पुलिस के मुताबिक आरोपी भूपत महोबिया एप्प के माध्यम से सट्टे का नेटवर्क चला रहे थे.

  • Tikamgarh News
    जमीनी विवाद के चलते भतीजों ने की चाचा की हत्या.
    मामला दर्ज कर पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार.
    गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला शामिल.
    बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के बैसा गांव की घटना. 

     

  • Rajnandgaon News
    शादी समारोह में ड्राय आइस खाने से हुई बच्चे की मौत
    बर्फ समझकर ड्राय आइस को खा लिया था बच्चा 
    बच्चे के परिजनों ने दर्ज कराया मामला 

     

  • Rahul Gandhi News
    आज एमपी दौरे पर आएंगे राहुल गांधी. 
    भिंड में होगी आमसभा. 
    भिंड, दतिया लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के पक्ष में मांगेंगे वोट 

  • Lok Sabha Elections 2024

    चौथे चरण के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 74 उम्मीदवार चुनाव मैदान में.
    सोमवार को 16 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए. 
    लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-21 देवास में 8 उम्मीदवार, क्रमांक-22 उज्जैन में 9 उम्मीदवार , 
    क्रमांक-23 मंदसौर में 8 उम्मीदवार , क्रमांक-24 रतलाम में 12 उम्मीदवार , क्रमांक-25 धार में 7 उम्मीदवार, 
    क्रमांक-26 इंदौर में 14 उम्मीदवार, क्रमांक-27 खरगौन में 5 उम्मीदवार और लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-28 खंडवा में 11 उम्मीदवार  चुनाव मैदान में हैं. 

  • Sheopur News
    श्योपुर में सीएम डॉक्टर मोहन यादव का चुनावी प्रचार आज. 
    विजयपुर और प्रेमसर में सीएम मोहन यादव करेंगे चुनावी सभाएं.
    मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के लिए सीएम मोहन यादव करेंगे चुनावी सभा.
    विजयपुर में सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत बीजेपी का थामेंगे दामन. 

     

  • Bhopal News
    भोपाल कांग्रेस को आज फिर लग सकता है एक बड़ा झटका.
    पूर्व मंत्री और विधायक रामनिवास आज अपने समर्थकों के साथ थाम सकते हैं भाजपा का दामन. 
    लंबे समय से बीजेपी में शामिल होने की लगाई जा रही है अटकलें. 

     

  • Lok Sabha Elections 2024
    दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट
    पार्टी के पक्ष में करेंगे मतदान करने की अपील
    कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित 

  • CM Mohan Yadav
    मिशन 29 में जुटे एमपी के सीएम मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव.
    तीन जिलों का दौरा करेंगे आज सीएम.
    तीन जनसभा और एक रोड शो करेंगे सीएम.
    विदिशा, मुरैना ओर भोपाल लोकसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रचार. 
    सुबह 10.35 बजे विदिशा लोकसभा के रायसेन में करेंगे जनसभा. 
    दोपहर 12 बजे मुरैना लोकसभा की विजयपुर विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित.
    दोपहर 2.20 बजे श्योपुर विधानसभा में करेंगे जनसभा.
    दोपहर 3.30 बजे भोपाल लोकसभा की बैरसिया विधानसभा में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे. 

  • Chhattisgarh News

    कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा आज. 
    जांजगीर लोकसभा में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित खड़गे.
    सुबह 11.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
     होटल कोर्टयार्ड मिरियट में 12 बजे लेंगे पीसी.
    दोपहर 1.30 बजे एयरपोर्ट से 2.15 बजे जांजगीर चांपा जाएंगे. 
    दोपहर 2.15 से 3.15 बजे तक आम सभा को करेंगे संबोधित. 
    शाम 4 बजे लौटेंगे रायपुर.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link