MP News Live Update: बिलासपुर में चला बुलडोजर, भोपाल में शिक्षकों ने की छुट्टियां बढ़ाने की मांग

अभिनव त्रिपाठी Fri, 31 May 2024-10:10 pm,

MP News Live Update 31 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 31 May 2024: आज 31 मई दिन शुक्रवार है. आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी की बड़ी बैठक होगी. जिसमें लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में नौतपा का कहर देखने को मिलेगा. आज भी कई जिलों में लू चलने की संभावना है. . मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • CG Latest News: नक्सलवाद को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,"सुरक्षाबल के जवानों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए बीजापुर जिले से 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जवानों को मिल रही नित बड़ी कामयाबी से हम नक्सलमुक्त बस्तर की ओर अग्रसर हो रहे हैं. प्रदेश से जब तक नक्सलवाद का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक हमारी सरकार चुप नहीं बैठेगी."

  • Khandwa News: ध्वनि प्रदूषण फैला रहे प्रेशर हॉर्न पर यातायात पुलिस की कार्रवाई
    खंडवा में लाउड स्पीकर के बाद अब बसों के प्रेशर हॉर्न पर कार्रवाई
    शहरी क्षेत्र में प्रतिबंध के बाद भी यात्री बसों से ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा
    यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यात्री बसों से  प्रेशर हॉर्न निकाले
    आने वाले कुछ दिनों में हैवी व्हीकल में लगे प्रेशर हॉर्न भी निकलें जाएंगे

  • Chhattisgarh News: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का बड़ा दावा 
    विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दावा किया है कि प्रदेश में सभी 11 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी
    उन्होंने कहा है कि एनडीए 400 का आंकड़ा पूरा करने जा रही है
     

  • Khargone News: तीसरे दिन की शाम लगभग पूरी हुई आयकर विभाग की कार्रवाई
    तीसरे दिन शाम 6 बजे तक लगभग पूरी हूई आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई
    आयकर अधिकारी ने खुलासा देर से करने की बात कही
    खरगोन के श्री प्रभु ट्रेडर्स ,श्री हरि इंटरप्राइजेस ,राधाकृष्ण मथुरालाल दाल मील और आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर 60 घंटे चली कार्रवाई 
    इंदौर ,भोपाल, ग्वालियर जबलपुर और महाराष्ट्र के नागपुर की टीम के 30 अधिकारियों द्वारा पड़ताल की गई
    बड़ी कर चोरी का खुलासा होने की संभावना
    तीन स्थानों श्री हरि इंटरप्राइजेस ,श्री प्रभु ट्रेडर्स और आरएम ईसान कोल्ड स्टोरेज पर कार्रवाई पूर्ण
    राधाकृष्ण मथुरालाल दाल मील पर कार्रवाई अंतिम दौर में

  • Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अचानक पहुंचे पुलिस हेडक्वार्टर
    मुख्यमंत्री ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली
    बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश
    अशोकनगर एसपी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के दिए निर्देश
    थाना प्रभारी इछावर पर प्रक्रिया अनुसार निलंबित करने के दिए निर्देश

  • Bhind News: भिंड प्रशासन की रेत माफिया के खिलाफ हल्ला बोल करवाई
    माफिया द्वारा इकट्ठा किया गया अवैध रेत और अवैध रूप से बनाए रास्तों को किया गया नष्ट
    मुख्यमंत्री मोहन यादव के खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पर कार्रवाई जारी 

     

  • Bhopal News:मध्य प्रदेश कांग्रेस का फैसला
    Exit पोल की डिबेट में नहीं जाएंगे कांग्रेस प्रवक्ता
    एग्जिट पोल से जुड़ी किसी डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे कांग्रेस के नेता
    AICC निर्देश के बाद एमपी कांग्रेस ने प्रवक्ताओं को दिए निर्देश
    1 जून शाम से शुरू हो जाएंगे लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल

  • Indore News: इंदौर के एक योगा केंद्र में ''मां तुझे सलाम'' पर प्रस्तुति देते हुए, रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. वे जमीन पर गिर पड़े, लेकिन वहां मौजूद लोग एक्टिंग समझ कर, तालियां बजा रहे थे. दर्शकों को लगा कि ये भी उनके परफॉरमेंस का हिस्सा है. वे जब नीचे गिरे, तब उनके हाथ में तिरंगा था. अस्पताल लाया गया जहां मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों ने अंतिम संस्कार से पहले आंखें, त्वचा और अन्य अंगदान किए हैं.

  • Gwalior News:  ग्वालियर में दुष्कर्म और छेड़छाड़ की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक स्कूली छात्रा ने मनचले से परेशान होकर खुद को आग के हवाले कर दिया. नाबालिग ने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की.

  • Raigarh News: महिला ने लगाई फांसी
    -रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला ने लगाई फांसी
    -हॉस्पिटल के फीमेल मेडिकल वार्ड के बाथरूम में लगाई फांसी
    -चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है मामला
    -दो दिन पहले जहर सेवन की थी महिला, इलाज के लिए अस्पताल में थी भर्ती 
    -महिला के पति की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी

     

  • Bilaspur News: आरक्षक ने की आत्महत्या की कोशिश

    बिलासपुर में टीआई की प्रताड़ना से तंग आकर आरक्षक ने आत्महत्या की कोशिश. 
     विवेचक कक्ष के पंखे में फांसी लगाकर सुसाइड करने किया प्रयास. 
    सीपत थाना क्षेत्र का मामला, टीआई की गालीगलौज से परेशान था आरक्षक 

  • Balrampur News: फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश
    बलरामपुर में 17 वर्षीय नाबालिक बच्ची की फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश. 
    घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश. 
    घर में कोई सदस्य नहीं था मौजूद, ट्यूशन से लौटी बड़ी बहन ने फांसी के फंदे झूलते देखा था शव. 
    हत्या या आत्महत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस. 
    रामानुजगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 का मामला. 

     

  • Gwalior News: आत्मदाह की कोशिश 

    ग्वालियर शहर में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म और छेड़छाड़ की वारदात. 
    एक और दिल दहलाने वाली घटना आई सामने. 
    एक स्कूली छात्रा ने मनचले से परेशान होकर खुद को लगाई आग. 
    नाबालिग ने जलती गैस पर खड़े होकर खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश. 
    स्कूल में पढ़ने वाले आरोपी हनी रजक से थी नाबालिग परेशान. 
    कोचिंग जाते समय आरोपी हनी रजक करता था परेशान. 
    आग लगने से 50 प्रतिशत जल चुकी नाबालिग

  • रिजल्ट को लेकर बोले सिंधिया

     

  • Indore News: पुलिस ने कसा शिकंजा
    इंदौर में ड्रग्स के लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
    इंदौर में 19 ड्रग्स पैडलर पर पुलिस का शिकंजा. 
    पुलिस ने एक साथ दबिश देकर पकड़े 19 ड्रग्स पेडलर. 
    ये पेडलर इंदौर में भारी मात्रा में सप्लाई करते थे ड्रग्स. 
    सभी ने कॉलर में, आस्तीन में और अंडर गारमेंट्स में छुपा कर रखे थे ड्रग्स. 

  • Khargone News: पति- पत्नी ने लगाई फांसी
    खरगोन में मामूली विवाद में नवयुवक पति और पत्नी ने लगाई फांसी.
    अलग - अलग स्थानों पर दोनों ने लगाई फांसी .
    पति गोविंद जाधव ने काजलपुरा में और पत्नी सीता बाई ने आदर्श नगर के गेट पर लगाई फांसी. 
    दोनो की फांसी लगाने से मचा हड़कंप. 

  • साधना में लीन हुए पीएम मोदी

     

  • Gwalior News: हाईवे किनारे मिला शव
    -तीन दिन से लापता ऑटो चालक का हाईवे किनारे मिला शव
    -संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
    -एक दिन पहले हाइवे किनारे मिला था ऑटो
    -मृतक ऑटो चालक गिरवाई थाना क्षेत्र के महेशपुर का रहने वाला है
    -मृतक ऑटो चालक मोंटू सविता का मिला शव
    -मृतक ऑटो चालक 27 में को अपने घर से ऑटो लेकर निकला था
    -तीन दिन पहले गिरवाई थाना पुलिस ने की थी गुमशुदगी दर्ज
    -पनिहार थाना क्षेत्र के नयागांव में मिला शव
    -परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

     

  • Gariaband News: गिरफ्तार हुए गांजा तस्कर
    गरियाबंद के देवभोग पुलिस ने ओडिशा सीमा पर फिर दो गांजा तस्करो को दबोचा है.
    खुटगांव चेक पोस्ट के पास पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोक करके पूछताछ किया.
    सफेद बोरे में रखे समान की जांच की तो उसमे गांजा भरा मिला.
    2.20 लाख कीमती गांजा के साथ दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
    नारकोटिक एक्ट के तहत की गई कार्रवाई. 

     

  • राजधानी दिल्ली में जलसंकट

     

  • Morena News: युवक की हत्या 
    मुरैना में अज्ञात युवक की हत्या
    चाकू से गोद कर की गई युवक की हत्या
    हत्या के बाद सैयद नहर के पास फेंका गया शव 
    सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला

     

  • Raipur News: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी
    राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी.
    प्रदेश के कई प्रमुख शहर लू की चपेट में.
    गर्म हवा के थपेड़े से लोग बेहाल.
    प्रदेश में सबसे अधिक तापमान मुंगेली में 46.9℃ दर्ज किया गया.
    रायपुर में रिकार्ड 46.8℃ दर्ज किया गया तापमान.

     

  • Harda News: जब्त किए गए डंपर 
    अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई.
    390 डम्पर अवैध मुरम जब्त की गई. 
    खनिज के अवैध भण्डारण,परिवहन और उत्खनन रोकने के लिए कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में लगातार कार्रवाई जारी है.

     

  • Raipur News: IIM में होगी मंत्रियों की मास्टर क्लास
    आज से आईआईएम में होगी मंत्रियों की मास्टर क्लास. 
    मंत्रियों की ट्रेनिंग को दिया गया "चिंतन शिविर" का नाम. 
    दो दिनों का होगा पूरा ट्रेनिंग कार्यक्रम. 
    आज और 1 जून को IIM रायपुर में होगी ट्रेनिंग. 
    सुबह पौने 10 बजे दीप प्रज्वलन के साथ होगी कार्यक्रम की शुरुआत. 
    रात में सभी मंत्री IIM के ही कैंपस में करेंगे रात्रि विश्राम. 
    इन दो दिनों में मंत्री माइनिंग ,फाइनेंस, पीआर, एग्रीकल्चर और सोशल सेक्टर की लेंगे जानकारी. 
    कार्यक्रम में नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रमण्यम समेत कई विद्वानों का होगा सेशन. 

     

  • Bhopal News
    सागर में सियासी घमासान.
    जीतू पटवारी कांग्रेस की 9 सदस्यीय कमेटी से कराएंगे जांच
    कांग्रेस का जांच दल आज सागर के बरोदिया नोनागिर गांव जा सकता है.
    सागर जिले के बरोदिया नोनागिर में हुई घटना कि जांच करेगी कांग्रेस.
    एमपी कांग्रेस ने जांच दल का किया गठन.

  • Bhopal News: CM का दौरा
    सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम. 
    सुबह 10.30बजे से शाम 5.बजे तक सीएम हाउस के समत्व में विभागों की समीक्षा बैठे करेंगे.
    स्कूलों की अवैध फीस वसूली और नर्सिंग घोटाले पर जांच और भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों की जांच को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे.
    अवैध उत्खनन माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
    भीषण गर्मी के बीच पेयजल आपूर्ति को लेकर PHE की समीक्षा बैठक.
    शाम 5.20बजे सीएम इंदौर जाएंगे.
    इंदौर में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर के 300वें जयन्ती समारोह में शामिल होंगे.
    सीएम डॉक्टर मोहन यादव 10.40 बजे तिरुपति पहुंचे, भगवान तिरुपति का करेंगे दर्शन. 

     

  • भोपाल आएंगे भागवत

    संघ का एमपी में शिविर.
    RSS प्रमुख रहेंगे मौजूद,
    हिंदुत्व का अर्थ बताएंगे भागवत. 
    चुनावी नतीजों से पहले आरएसएस की बैठकें. 
    आरएसएस के दौरे का आखिरी दिन. 

  • Raipur News: समीक्षा बैठक आज
    रायपुर में भाजपा की लोकसभा चुनाव की समीक्षा आज.
    सभी प्रत्याशियों, प्रभारी सह प्रभारी ,संयोजक, सहसंयोजक समीक्षा बैठक में होंगे शामिल. 
    चुनाव की शिकवा शिकायतें भी रखी जाएगी बैठक में.
    प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी लेंगे बैठक.
    काउंटिंग की तैयारियों पर भी होगी चर्चा.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link