MP News Live Update: ग्वालियर में BJP विधायक के भाई ने खुद को मारी गोली, सुकमा में हुई बारिश

अभिनव त्रिपाठी Sat, 08 Jun 2024-10:36 pm,

MP News Live Update 8 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 8 June 2024: आज 8 जून दिन शनिवार है. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज भी दिल्ली प्रवास पर रहेंगे. यहां पर आज पार्टी के हाईकमान से सीएम मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा आज कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी, जिसमें एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे. प्रदेश की सभी सीटों पर हार की वजह प्रदेश अध्यक्ष हाईकमान को बताएंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Ujjain News: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा कालभैरव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बीच मारपीट. शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ. श्रद्धालुओं के दो गुटों के बीच विवाद का कारण अज्ञात है. संभवत: लाइन में खड़े होने के दौरान एक ने दूसरे को टक्कर मार दी.

     

  • Raipur News: छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने आज रायपुर में नीट परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

  • Gariaband News: गरियाबंद सहित आसपास में अचानक मौसम का बदला मिजाज.तेज हवाओं व गरज–चमक के साथ हो रही झमाझम बारिश. उमशभरी गर्मी से मिली लोगों को राहत.

     

  • Vidisha News: विदिशा के सिरोंज भोपाल मार्ग पर महामाई गेट के पास वाहन दुर्घटना. लोडिंग गाड़ी और मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल में लगी आग. घटना में बाइक सवार 1 की मौत 1 गंभीर घायल होने की सूचना हैं. दमकल मौके पर पहुंची.

     

  • Betul News: बैतूल जिले की शाहपुर नगर परिषद क्षेत्र में प्रशासन नगर के एक मात्र खेल मैदान की पांच एकड़ ज़मीन पर सीएम राइज स्कूल बना रहा है. इस जमीन को दशकों पहले नगर के रघुनंदन चौधरी ने खेल मैदान के लिए दान दी थी. खेल मैदान पर सीएम राइज स्कूल बनाने का विरोध जमीन के दानदाता के साथ ही नगर के पार्षद सहित नागरिक लंबे समय से कर रहे थे. जब प्रशासन ने इनकी सुनवाई नहीं की तो आखिरकार दानदाता हाई कोर्ट की शरण में पहुंचे है. हाई कोर्ट ने दानदाता चौधरी परिवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीएम राइज स्कूल के निर्माण पर 24 जून तक रोक लगा दी है.

  • Durg News: दुर्ग जिले के ग्राम रसमड़ा में बीती रात टिंबर व्यवसायी के घर डकैती हो गई पांच से 6 नकाबपोशों ने व्यवसासी के घर धावा बोला और हाथ पैर बांधकर नगदी व 35 तोला सोना लूट कर लेकर गए. डकैत घर में मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे. डकैती की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई. आनन फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलगांव पुलिस व एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

  • Maihar News: मैहर के हरनामपुर तालाब के किनारे बने 4 से 5 घरों में लगी आग. घर में रखा ग्रहस्ती का सारा सामान जल कर खाक हुआ. जिसमें कुछ नगदी और सोना चांदी के जेवरात भी थे.

     

  • Kanker Breaking News: नक्सल मोर्चे पर तैनात बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या. अंतागढ़ के फुलपाड़ कैंप में जवान ने बाथरूम के अंदर लगाई फांसी. जवान का नाम मलय कर्मकार, आत्महत्या का कारण अज्ञात. अंतागढ़ थानाक्षेत्र का मामला.

  • Niwari News: छात्रा को पुलिस के वाहन ने मारी टक्कर

    Niwari News: कोचिंग पढ़ के घर वापस जा रही छात्रा को पुलिस के वाहन ने मारी टक्कर. छात्रा प्रीति अहिरवार गंभीर रूप से घायल. छात्रा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी किया रेफर. पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के मड़िया गांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी.

  • Bhopal Honeytrap Case: भोपाल में हनीट्रैप का नया मामला सामने आया है. मंत्री के ओएसडी से मांगे 2 करोड़. पुलिस जांच में पता चला है कि महिला इससे पहले 38 लोगों को अपने जाल में फंसा चुकी है.एक महिला ने मंत्री के एडिशनल कलेक्टर ओएसडी को अपने जाल में फंसाकर 2 करोड़ की मांग की  है. ओएसडी की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.

     

  • Dhar News: तेज बारिश ने उजाड़ा आशियाना
    धार जिले के नालछा क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई तेज बारिश 
    कई घर हुए तहस-नहस 
    लगभग 1 घंटे हुई तेज बारिश के साथ लगातार चली तेज हवा 
    कई घरों के टिन-टप्पर उड़े

     

  • Indore News: इंदौर में लगाए जाएंगे 51 लाख पौधे
    अलग-अलग विभागों को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सौंपी जिम्मेदारी
    14 जून के दिन लगाए जाएंगे पौधे

  • Anuppur News: मासूम की आंखों के सामने पिता ने मां को उतारा मौत के घाट
    कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच
    5 साल के मासूम के सामने मां ने पिता कि की हत्या
    मां ने पिता का गला घोंट कर उतारा मौत के घाट

  • Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज
    आया मौसम बरसात का
    छत्तीसगढ़ में मॉनसून की आमद
    सुकमा जिले से छत्तीसगढ़ में हुई मॉनसून की एंट्री

  • Gwalior Breaking News: BJP विधायक मोहन सिंह राठौर के भाई ने मारी खुद को गोली
    घायलावस्था में भर्ती कराया गया निजी अस्पताल में
    इलाज के दौरान बीजेपी विधायक के भाई अशोक सिंह राठौर ने दम तोड़ा
    75 वर्षीय अशोक सिंह राठौर कुछ समय से बीमारी के चलते थे डिप्रेशन में
    अपनी बीमारी को लेकर रहते थे परेशान
    जवाहर कॉलोनी स्थित घर में लाइसेंसी रिवाल्वर से अशोक सिंह राठौर ने मारी गोली
    कंपू थाना क्षेत्र का मामला
    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
    मौका मुआयना कर मामले की कर रही है बारीकी से पड़ताल

     

  • Surguja News: स्वीकृति से पहले पुल का निर्माण
    सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत भिठुवा में प्रशासकीय स्वीकृति से पहले पुल का निर्माण कर दिया गया
    इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत सामने आई, लेकिन शासन-प्रशासन को बिना खर्च किए ही 10 लाख रुपए की लागत का पुल मुफ्त में मिला
    मामला सीतापुर विकासखंड के ग्राम भिठुवा का है
    यहां 10 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा था
    शासकीय नियमों की अनदेखी करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति से पहले ही पुल का निर्माण ठेकेदार द्वारा कर दिया गया
    वहीं, ग्रामीणों ने भी बताया कि इस पुल का निर्माण ठेकेदार द्वारा पूरा कर दिया गया है

     

  • Vidisha News: बाइक टक्कर को लेकर मारपीट, एक की मौत
    विदिशा शहर के दुर्गा नगर का मामला
    दो पहिया वाहन आपस में टकराने के बाद हुई दो पक्षों में हुई मारपीट
    मारपीट में एक व्यक्ति की मौत
    घटना के बाद परिजनों में आक्रोश
    शव लेने से किया इनकार, पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

  • बीजेपी सरकार को लेकर बोले सीएम

     

  • Damoh News: पानी को लेकर प्रदर्शन
    दमोह में पानी की समस्या को लेकर सड़कों पर उतरे लोग. 
    तपती दोपहर में लोगों ने किया जमकर हंगामा.
    गऊपुरा और हिरदेपुर में चार जून से नहीं हो रही है पानी की सप्लाई. 

     

  • surajpur News:  -पुलिस आरक्षक के द्वारा सरकारी पैसे के गबन का मामला
    -आरोपी आरक्षक दीपक सिंह के खिलाफ एक और मामला दर्ज
    -विश्रामपुर थाने में दो लाख 56 हजार सरकारी पैसे का गबन को मामला दर्ज
    -आरोपी आरक्षक के खिलाफ दस दिन पहले भी 17 लाख से ज्यादा पैसे के गबन के आरोप में जेल में है बंद

     

  • Singrauli News: सड़क हादसे में युवक की मौत
    -सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र में नहीं थम रहै सड़क हादसे
    -सिंगरौली जिले में प्रत्येक महीने आधा दर्जन के करीब हादसे के शिकार हो रहे लोग
    -मोरवा थाना क्षेत्र के परेवा नाला के पास ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचला
    -सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत
    -हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम
    -सूचना पर मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस

     

  • jashpur News: आकाशीय बिजली का कहर

    जशपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 9 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत,
    मृतक बच्ची का नाना भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलसा,
    तेज आंधी तूफान के दौरान आकाशीय बिजली घर में गिरने से हुआ हादसा,
    लोदाम थानाक्षेत्र के ढ़ोलडुबा गांव की घटना

  • Barwani News: गायों की मौत
    बड़वानी में दिखा आकाशीय बिजली का कहर 
    तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से दो गायों की मौत.

  • नारायणपुर नक्सली मुठभेड़

     

  • Kondagaon News: नक्सलियों ने मारी गोली
    नक्सलियों ने की ग्रामीण युवक की गोली मारकर हत्या.
    कोंडागांव के थाना धनोरा ग्राम  तिमरी गांव की  घटना.

     

  • एयरलिफ्ट किए जा रहे जवान
     

  • Damoh News: मासूम की हत्या
    दमोह में रेलवे प्लेटफार्म पर ढाई महीने के मासूम की हत्या.
    हत्या की वजह से फैली सनसनी.

  • नहीं रहे रामोजी राव
     

  • Mahasamund News: युवक की मौत

    सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत. 
    बागबहरा से महासमुंद आते वक्त नेशनल हाइवे 353 पर हुआ था हादसा. 
    मामले में पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. 

  • दिल्ली में पानी की किल्लत
     

  • Bhopal News: बिजली कटौती

    भोपाल में बत्ती गुल का खेल.
    आज भी शहर के 25 इलाकों में होगी 3-4 घण्टे बिजली कटौती. 
    इन इलाकों में बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस का दिया है हवाला. 

  • Raipur News: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
    हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज.
    बैठक में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज. 
    कल रात ही बघेल और बैज पहुंच चुके हैं दिल्ली. 
    छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें हारी है कांग्रेस,
     सिर्फ कोरबा लोकसभा सीट पर मिली है जीत.

     

  • Bhopal News

    10th-12th की सप्लीमेंट्री परीक्षा आज से होगी शुरू
    सुबह 8 बजे से 11 बजे तक परीक्षा होगी आयोजित. 
    12वीं क्लास की सप्लीमेंट्री एग्जाम सभी विषयों की परीक्षा आज होगी आयोजित. 
    10वीं क्लास की पूरक परीक्षा 10 जून से 20 जून की बीच होगी को आयोजित.

  • Bhopal News: 
    कांग्रेस ने अपने नेताओ को बुलाया दिल्ली, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज. 
    एमपी में कांग्रेस की करारी हार के बाद आज दिल्ली CWC की एक्सटेंट बैठक बुलाई गयी. 
    प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ प्रदेश प्रभारी को बुलाया गया. 
    लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर कांग्रेस हाईकमान प्रदेश के नेताओ से रिपोर्ट लेंगे. 
    आज दोपहर 11 बजे दिल्ली में बैठक. 
    प्रदेश अध्यक्ष हार कारण और पार्टी में टूटन को लेकर रिपोर्ट हाईकमान को देंगे.

  • Bhopal News: सीएम मोहन यादव का दिल्ली दौरा

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दिल्ली दौरा जारी. 
    मुख्यमंत्री आज और कल दिल्ली दौरे पर रहेंगे.
    29 की 29 सीट मध्य प्रदेश में जीतने के बाद भाजपा नेताओं से मुख्यमंत्री कर रहे मुलाकात.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 जून को होने वाले शपथ ग्रहण में होंगे शामिल.
    आज पार्टी हाईकमान से कर सकते है मुलाकात.
    सभी नवनिर्वाचित सासंद है दिल्ली दौरे पर.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link