MP News Live Updates: सागर में पत्नि ने की पति की हत्या, MP में डिफॉल्टर घोषित हुई 18 यूनिवर्सिटी
MP News Today 1 February 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग.
MP News Today 1 February 2024 Live: आज देश का अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. ये बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) दोनों राज्यों में क्या हलचल होने वाली है हम यहां बताने जा रहे हैं. साथ ही साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए ZEE MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए www.zeempcg.com पर लाइव समाचार.
नवीनतम अद्यतन
Dantewada News
-दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट
-IED ब्लास्ट से सीआरपीएफ का एक जवान हुआ जख्मी
-मालेवाही थाना क्षेत्र के घोटिया चौक के पास हुआ IED ब्लास्ट
-सीआरपीएफ 195 बटालियन का था जवानRaipur News| Chhattisgarh News
-डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिया बयान
-महतारी वंदन योजना को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान
-मार्च महीने से हो जाएगी प्रदेश में इस योजना की शुरुआत
-डिप्टी सीएम ने कहा कैबिनेट में मुहर लगते ही प्रशासनिक स्तर पर चल रही है जोरो पर तैयारी
-केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को बताया सभी वर्गों के लिए हितकारीBhopal News
-निशातपुरा सीमेंट गोदाम में 8 मजदूर दबे
-सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया
-सीमेंट की बोरियां उतरते समय हुआ हादसा
-सभी घायल मजदूरों को भेजा गया हमीदिया अस्पताल
-किसी के हताहत होने की ख़बर नहीBhopal News
-कर्मचारी चयन मंडल का एक और परीक्षा परिणाम रद्द
-वरिष्ठ कृषि अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, ग्रामीण विस्तार विकास अधिकारी समेत अन्य परीक्षा परिणाम होल्डKorba News:
कटघोरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 12 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में 8 पुरुष व 4 महिला शामिलChhattisgarh News
-छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने सभी जिलों में नवोदय व केंद्रीय विद्यालय शुरू करने की मांग की
-मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात
-केंद्र की योजनाओं में बजट वृद्धि का किया आग्रहRaipur News| CG News
-टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में शहीद जवानों के परिजनों को दी जाएगी 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा
-केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त 10-10 लाख रुपए की मिलेगी सहायता राशिAshok Nagar News
-अशोक नगर चंदेरी पिछोर रोड सिंहपुर घाटी के पास हुआ एक बड़ा हादसा
- कंटेनर और बाइक के बीच आमने-सामने से हुई जोरदार भिड़ंत
- टक्कर इतनी जबरदस्त की बाइक चकनाचूर हो गई
- आधा घंटे तक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा बाइक सवार हुई मौत
- चंदेरी थाना क्षेत्र के सिंगपुर घाटी के पास हुई यह भीषण घटना
- ई साफ बैंक मैं फील्ड ऑफिसर था बाइक सवारAnuppur News
अनूपपुर वन परिक्षेत्र में करंट लगने से हाथी की मौत.
कांसा गांव में हुई हाथी की मौत.Gariaband News
तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा.
बाइक सवार की मौके पर हुई मौत.
आक्रोशित लोगों ने किया नेशनल हाइवे में चक्काजाम.
सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लगी लंबी कतार.
गोबरा नवापारा पुलिस बल मौके पर मौजूद.Satna News:
गौशाला चौक में जर्जर भवन का छज्जा गिरा.
2 लोगों की हुई मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल.
सिटी कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुंची.Gwalior News
ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए शुरू हुई फ्लाइट सेवा.
सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिखाई हरी झंडीMorena News
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था और विकास की समीक्षा शुरू की.
मुरैना कलेक्ट्रेट में चंबल संभाग के अधिकारियों की हुई बैठक जारी.
मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव ने चंबल संभाग को अत्यधिक संभावनाओं वाला क्षेत्र बताया.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत को लागू करने के दिए निर्देश.Harda News
इंदौर बैतूल राजमार्ग पर चारखेड़ा उड़ा के पास में दो बाइक सवार को ट्रक में कुचला.
ट्रक के चपेट में आने से दो युवकों की हुई मौतBhopal News
मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बयान.
वित्त मंत्री ने कहा यह विकसित भारत का बजट है.
विकसित भारत की झलक अंतरिम बजट में है.
5 ट्रिलियन का लक्ष्य पूरा होगा.Budget 2024
मछुआरों को मिलेगी 55 लाख नौकरियां.
किसानों के लिए लाई जाएंगी कई नई योजनाएं.Budget 2024
कॅार्पोरेट टैक्स को घटाकर किया गया 22 %
7 लाख की आय पर नहीं लगेगा कोई टैक्सBudget 2024
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की बजट पर नजर.
बंगले पर सुन रहे हैं मोदी सरकार का अतंरिम बजट.Sagar News
सागर से इस वक्त की बड़ी खबर.
पत्नि ने पति को उतारा मौत के घाट.
सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र का मामला.Jabalpur News
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पहुंचे जबलपुर.
गरीब कल्याण और अंत्योदय पर आधारित होगा बजट- राजेंद्र शुक्लाBudget 2024
हमने युवाओं को सशक्त बनाया: वित्त मंत्री
किसानों के आय को बढ़ाया: वित्त मंत्रीBudget 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट
सबके प्रयास से आगे बढ़ रहे हैं: वित्त मंत्रीBudget 2024
थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कराया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मुंह मीठाLPG Price Hike Today:
बजट से पहले बढ़े कामर्शियल सिलेंडर के दाम.
14 रुपए की हुई है बढ़ोत्तरी .Sagar News
किसान कर रहे हैं खेतों में शराब का छिड़काव.
शीतलहर में पाले का शिकार हुई हैं फसलें.
किसानों ने फसलों को बचाने अपनाया नया पैतरा.MP News
मध्यप्रदेश की 18 यूनिवर्सिटीज डिफाल्टर घोषित.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की बड़ी कार्रवाई.
विश्वविद्यालयों ने लोकपाल पदों पर नहीं की थी नियुक्ति...
रैगिंग सहित छात्रों की समस्या को लेकर लोकपाल नियुक्त करने का नियम.
18 विश्वविद्यालय में यूजीसी के निर्देशों का नहीं किया पालन.Damoh News
मध्य प्रदेश में दहाड़ रहा बुलडोजर
दमोह की कसाई मंडी में चला बुलडोजर
नगर पालिका की टीम ने की कार्रवाईRaipur News
साय सरकार का तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए बड़ा फैसला.
तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिया जाएगा अब 55 सौ रुपए प्रति मानक बोरा.
कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर.
75 प्रतिशत राशि देगा शासन.
लघुवनोपज संघ 25 प्रतिशत का देगा वित्तीय अनुदान.Raigarh News
साइबर सेल और पुसौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
चेकिंग के दौरान कोड़पाली मेन रोड़ में पकड़ा गया 150 बोरी अवैध धान.
रायगढ़ में खपाने ओडिशा से माजदा वाहन में लायी जा रही थी अवैध धान की खेप.Budget 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची वित्त मंत्रालय.Raipur News
तीन साल के मासूम के साथ किया अनाचार.
पत्नी के गांव से लौटनें के बाद उजागर हुआ दरिंदगी.
आरोपी पहले से जेल में आर्म्स एक्ट के मामले में है बंद.MP Weather Update
एमपी में सर्दी से मिलेगी राहत.
जारी किया किया गया तापमान में बढ़ोत्तरी का पूर्वानुमान.
पिछले 24 घंटे एमपी में कई जिलों न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे.Chhattisgarh News
धान खरीदी का रिकॉर्ड तोड़ अभियान जारी.
राज्य में 142.23 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी.
किसानों को 29 हजार 318 करोड़ रूपए का भुगतान.
कस्टम मीलिंग के लिए 93.44 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव.
4 फरवरी तक की जाएगी धान खरीदी.Gwalior News
विवाह के दौरान मैरिज गार्डन से उठी आग की लपटें.
मैरिज गार्डन में इस दौरान मौजूद थे बड़ी संख्या में लोग.
तेजी से आग भड़कती देख मची भगदड़ और चीख पुकार.Gariaband News
धोखाधड़ी कर राशि गबन करने वाला पोस्ट मास्टर गिरफ्तार.
खाताधारकों के खाते से 28 लाख रुपए से अधिक की राशि किया था गबन.Bhopal News
चंबल संभाग में सीएम करेंगे.
बैठक में विकास को रफ्तार और कानून व्यवस्था पर कसावटKorba News
कोरबा में पुलिस चौकी के अंदर घुसकर ग्रामीणों ने की थाने में रखे समानों की तोड़फोड़.
ग्राम जटगा सरपंच पति नारायण सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दिया घटना को अंजाम.Gwalior News
ग्वालियर जिले के भंवरपुरा थाना क्षेत्र में एक 15 साल की नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म.
पुलिस न दर्ज किया मामला.Gwalior News
ग्वालियर और अहमदाबाद के बीच हवाई कनेक्टविटी होगी मजबूती.
ग्वालियर-अहमदाबाद सेक्टर फ्लाइट शुरुआत आज से होगी.
सीएम डॉक्टर मोहन यादव,केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (डॉ.) वीके सिंह दिखाएंगे हरी झंडी.Raipur News
11 फरवरी को होगी राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा.
28 जिलों में दो सत्र में होगी परीक्षा.
पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक जनरल स्टडी की होगी परीक्षा.
दूसरी पाली में तीन से पांच बजे तक लिया जाएगा एप्टीट्यूड टेस्ट.Raipur News
छत्तीसगढ़ में एक और मोदी की गारंटी की जाएगी लागू.
महतारी वंदन योजना पर कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर.
21 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को मिलेगा लाभ.
विवाहित, तलाकशुदा व विधवा महिलाओं के खातों में की जाएगी राशि ट्रांसफर.Raipur News
विष्णुदेव साय का कोरिया और रायपुर दौरा.
11.55 पर बैकुंठपुर जाएंगे सीएम साय.
झुमका जल महोत्सव 2024 कार्यक्रम में होंगे शामिल.Union Budget 2024
आज देश का अंतरिम बजट पेश किया जाएगा.
ये बजट केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण पेश करेंगी.