MP News Highlight: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने पद से दिया इस्तीफा, CM विष्णुदेव कैबिनेट की बैठक खत्म

अभिनव त्रिपाठी Jan 31, 2024, 23:29 PM IST

MP News Today 31 January 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग.

MP News Today 31 January 2024 Live:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) दोनों राज्यों में क्या हलचल होने वाली है हम यहां बताने जा रहे हैं. आज एमपी की राजधानी भोपाल में सीएम मोहन यादव  (CM Mohan Yadav) की कैबिनेट मीटिंग होगी जबकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीएम विष्णु देव साय (Cm Vishnu Deo Sai) मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए  www.zeempcg.com पर लाइव समाचार. 

नवीनतम अद्यतन

  • Gwalior News
    -मैरिज गार्डन में लगी भीषण आग
    -मैरिज गार्डन में चल रहा था शादी समारोह
    -बारात के दौरान आतिशबाजी की चिंगारी से सिलेंडर में भड़की आग
    -आग ने लिया विकराल रूप 
    -कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास निर्मल वाटिका में लगी आग

     

  • Gwalior News
    -ग्वालियर जिले के भंवरपुरा थाना क्षेत्र में एक 15 साल की नाबालिक लड़की के साथ दर्दनाक दुष्कर्म की वारदात का मामला सामने आया है
    - नाबालिग साथ तीन आरोपियों ने उसके ही माता-पिता के सामने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया

     

  • Raipur News| CG News
    -राजधानी रायपुर में एनआईटी स्टूडेंट्स ने की खुदकुशी की कोशिश
    -खुद के शरीर पर विस्फोटक बांधकर किया ब्लास्ट
    -छात्र को गंभीर हालत में AIIMS में कराया गया भर्ती 
    -खुदकुशी का प्रयाश करने वाले छात्र का नाम दीक्षांत 

     

  • Raipur News| CG News
    -कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला अरुण साव ने दी जानकारी
    -तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में बड़ा फैसला. संग्रहण पारिश्रमिक अब 5500 रुपये प्रति बोरा दिया जाएगा. 
    -पहले 4 हजार था मतलब संग्रहण दर अब 4 हजार प्रति बोरा से बढ़कर 5500 रुपये प्रति बोरा हुआ
    -महतारी वंदन योजना को कैबिनेट की हरी झंडी

     

  • सीएम हेमंत सोरेन ने पद से दिया इस्तीफा
    -झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है
    -चंपई सोरेन हो सकते हैं अगले सीएम-सूत्र 

     

  • Raipur Accident| Raipur News
    -राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर इलाके सड़क हादसा
    -तेज रफ्तार ट्रक और यात्रियों से भरी बस आमने सामने टकराई
    -हादसे में बस में सवार एक महिला की मौत
    -हादसे में 30 यात्री घायल
    -इसमें 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही

     

  • Bilaspur News:
    -बिलासपुर में सरकारी स्कूल में धर्मांतरण के मामले में प्रधान पाठक की प्रतिज्ञा पर DEO ने लिया संज्ञान
    -भरारी के हेड मास्टर रतनलाल सरोवर के खिलाफ़ होगी विभागीय जांच 

     

  • Shajapur News
    -शाजापुर जिले के कालापीपल में ED का छापा
    -वर्धमान सॉल्वेंट सोयाबीन प्लांट पर हो रही कार्रवाई
    -कालापीपल में शुजालपुर रोड़ पर स्थित है प्लांट

     

  • Harda News:
    -पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
    -11 लाख की MD ड्रग्स जप्त
    -मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
    -1आरोपी गिरफ्तार,56 ग्राम MD ड्रग्स जप्त

     

  • Chhattisgarh News| CG News
    -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू.

     

  • Khandwa News| MP News
    -खंडवा में आज कांग्रेस के पार्षदों ने भीख मांग कर प्रदर्शन किया
    -इन पार्षदों का कहना है कि खंडवा शहर में कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में कोई भी काम नहीं हो रहे हैं

  • Jabalpur News
    -स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने वाले आरोपियों को जबलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
    -9 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
    -जिसमें चार महिला और पांच युवक शामिल
    -पुलिस को लंबे समय से देह व्यापार की मिल रही थी सूचना

     

  • Raipur News| Chhattisgarh News
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने 4 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की.
    पवन साहू बालोद के जिला अध्यक्ष बनाए गए. 
    इसी तरह प्रकाश बैस को धमतरी, श्याम नारंग को रायपुर ग्रामीण और महेश वर्मा को भिलाई का जिला अध्यक्ष बनाया गया

     

  • Indore News| MP News 
    -बहुचर्चित कॉलोनाइजर चंपू अजमेरा निलेश अजमेरा के ठिकानों पर कार्रवाई
    -ईडी की टीम पहुंची कार्रवाई करने
    -सुबह से चल रही छापेमारी कार्रवाई
    -अजमेरा ब्रदर के इंदौर, उज्जैन, देवास सहित कई ठिकानों पर चल रही है छापेमारी की कार्रवाई

     

  • Raipur News| Chhattisgarh News
    -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद लेंगे हाई लेवल मीटिंग
    -अन्य कार्यक्रम स्थगित कर शाम को बुलाई हाई लेवल मीटिंग
    -नक्सल विरोधी अभियान की मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा
    -कैबिनेट के तुरंत बाद मंत्रालय में शाम को होगी हाई लेवल मीटिंग
    -हाई लेवल मीटिंग में प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी रहेंगे मौजूद

     

  • Indore News| Indore Crime News
    -इंदौर में पति ने पत्नी का रेता गला
    -चरित्र शंका के चलते हुई थी कहासुनी
     -पूरी घटना सीसीटीवी में क़ैद
    -पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

     

  • Khargon News
    पुलिस ने पकड़ा मिर्च चोर गिरोह.
    गैंग के तीन आरोपी अरेस्ट और चार आरोपी फरार.
    आरोपियों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए की मिर्च सहित पांच लाख रुपए कीमत का पिकअप वाहन जब्त. 

  • Chhatarpur News
    प्रशासन ने एक बार शुरु किया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान. 
    बस स्टैंड पर अतिक्रमण कारियों पर पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई. 
    दुकानों के बाहर हुए अवैध कब्जे को हटाया गया. 
    बुलडोजर से की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई. 

     

  • Bhopal News
    भोपाल में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत.
    अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम. 
    परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप.

  • Raipur Cabinet News
    विष्णुदेव साय कैबिनेट में आज होगा बड़ा फैसला
    महतारी वंदन योजना शुरू करने पर लगेगी कैबिनेट की मुहर
    जनवरी से महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को देने पर हो सकता है फैसला
    किसानों को भी मिल सकती है खुशखबरी
    3100 रुपये धान का मूल्य देने के लिए समर्थन मूल्य के अलावा दी जाने वाली अंतर की राशि देने पर लग सकती है मुहर. 
    सूत्रों के हवाले से खबर 

  • Bijapur News

    जांगला थानाक्षेत्र के कोंडरोंजी में ग्रामीण की हत्या. 
    नापार गांव का निवासी है शंकर.

  • Bhopal News
    विवादित अधिकारी का आदेश हुआ निरस्त
    डॉ राजू निदारिया प्रभारी CMHO शाजापुर की सीएम सचिवालय में नियुक्ति का आदेश हुआ निरस्त
    मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आते ही हुआ आदेश निरस्त
    मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर सचिव के पद पर नियुक्ति के हुए थे आदेश जारी
    डॉ राजू निदारिया के उज्जैन में पदस्थ रहते हुए विवादित वीडियो फोटो हुए थे वायरल 

  • MP Cabinet Meeting में बड़े फैसलें
    स्टार्टअप को लेकर मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला
    युवाओ को आर्थिक मदद देगी सरकार
    एमपी की मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला
    स्टार्टअप वाले युवाओं को दो बार मिलेगी आर्थिक मदद
    अपने स्टार्टअप की प्रेजेंटेशन के पेश करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार रुपये जबकि अंतराष्ट्रीय स्तर पर 150 लाख रुपये आर्थिक मदद देगी सरकार
    सिर्फ दो बार ही आर्थिक मदद मिलेगी
    इससे युवाओ को अपने स्टार्टअप का प्रजेंटेशन दिखाने से मदद मिलेगी

  • Balrampur IT Raid

    पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निज सहायक राजेश वर्मा के घर पर पड़ा छापा
    आईटी की टीम ने मारा छापा, बलरामपुर जिले के राजपुर में है निवास
    4 गाड़ियों में आई है टीम
    सभी से बन्द कमरेमें टीम कर रही है पूछताछ
    सुबह लगभग साढ़े 6 बजे पहुंची थी टीम

  • Bilaspur News
    कैंसिल हुई आस्था स्पेशल ट्रेन. 
    बिलासपुर जोन से अयोध्या तक जाती आस्था स्पेशल ट्रेन. 
    6 आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का किया गया था फैसला.

  • Kawardha News
    पंडरिया विधायक भावना बोहरा के निवास पहुंचे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री
    ग्रामवासियों को भी दिय आशीर्वचन.
    भावना बोहरा से भी छत्तीसगढ़ में नवधा रामायण दिवस घोषित कराने की अपील भी की. 

  • Surajpur में हाथियों का आतंक
    सूरजपुर में हाथी के हमले में वृद्ध की मौत 
    शौच के लिए घर से निकला था मृतक
    2 दिन में दो ग्रामीणों की हाथी के हमले से मौत
    प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के चांचीडांड गांव का मामला
    35 हाथियों का दल कर रहा है क्षेत्र में विचरण
    ग्रामीणों में दहशत

  • Raipur News

    छापे की कार्रवाई के बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत निकले बाहर
    लोकसभा चुनाव की दृष्टि से कार्रवाई का लगाया आरोप
    राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में संयोजक बनाए जाने पर की जा रही कार्रवाई
    अमरजीत भगत ने कहा परेशान करने की कार्रवाई है 

  • Sakti News
    अंधविश्वास ने ली एक ग्रामीण की जान. 
    चंगाई सभा मे प्रार्थना के चक्कर मे गई ग्रामीण की जान. 
    मालखरौदा थाना क्षेत्र के छोटे सीपत में हो रही थी चंगाई सभा. 

  • Janjgir Champa News
    जांजगीर चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई 
    शोरूम और गैरेज से 163 से ज्यादा मॉडिफाई साइलेंसर पुलिस ने किए जब्त

  • Surajpur News
    सूरजपुर हाथी के हमले में वृद्ध की मौत.
    शौच के लिए घर से निकला था मृतक.
    2 दिन में दो ग्रामीणों की हाथी के हमले से मौत. 

  • Bhopal News
    राजभवन से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित निकले सभी कैबिनेट मंत्री.
    राजभवन से मंत्रालय जा रहे हैं सभी कैबिनेट मंत्री.
    थोड़ी देर में शुरू होगी कैबिनेट बैठक

  • MP News
    बजट सत्र से पहले PM मोदी का संबोधन
    पीएम ने राम- राम से की संबोधन की शुरुआत 

  • Bhopal News

    मध्यप्रदेश में अब सभी तरह के ऑनलाइन मनी गेमिंग पर जीएसटी लगेगा.
    राज्य सरकार ने अध्यादेश जारी किया.
    जल्द ही विधानसभा में भी लाया जाएगा विधेयक.

  • Bhind News
    छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में भिंड का लाल पवन कुमार शहीद. 
     2018 में हुई थी पवन कुमार की शादी. 
    परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल. 

     

  • Surajpur News

    गांव में तीन दिनों से घूम रही मादा भालू की हुई मौत. 
    तीन दिनों से भालू थी बीमार. 
    वन विभाग की टीम ने किया अंतिम संस्कार. 

  • Baloda Bazar News
    बलौदाबाजार में मकान में जा घुसा तेज रफ्तार हाइवा. 
    हाइवा घुसने के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम. 
    परिजनों ने की मुआवजे की मांग. 

     

  • Bhopal News
    भोपाल में दिल दहला देने वाली वारदात.
    कलयुगी पिता ने 8 साल की मासूम बेटी का चाकू से गला रेता.
    मरा समझ कर झाड़ियां में फेंक कर पिता हुआ फरार.

     

  • Ratlam News
    ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सड़कों पर उतरे महापौर
    बेतरतीब वाहनों को सड़क से हटवाया

     

  • Raipur News

    दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल दौरे से आज लौटेंगे पूर्व सीएम भूपेश बघेल. 
    सिलीगुड़ी से दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे दिल्ली. 
    दिल्ली से आज रात 8.45 बजे होगी रायपुर वापसी. 

  • Raipur News
    प्रदेश में बिल्डर्स और कारोबारियो के कई ठिकानों पर आईटी की दबिश.
     राजधानी रायपुर के लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर दबिश.
    राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी के घर दबिश.
    भिलाई के चौहान ग्रुप के ठिकानों पर आईटी की दबिश.

  • Bhopal News

    गैस पीड़ितों को भी आयुष्मान योजना में मिलेगा 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज.
    1 साल से लंबित था मामला.
    एनएचए से मिली मंजूरी.

  •  

    MP News
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम.
     9.30 बजे राजभवन राज्यपाल से सौजन्य भेंट.
    सुबह 10.15 बजे मंत्रालय आगमन.
    10.30 कैबिनेट बैठक.
    दोपहर 4.30 के लिए उज्जैन रवाना.
    स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल.
    रात्रि 8 बजे उज्जैन से इंदौर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में लेंगे भाग.
    रात्रि 9.50 बजे इंदौर से भोपाल होंगे रवाना

  • Raisen News
    रायसेन जिले के खरवाई के पास बारातियों को ले जा रही बस पलटी. 
    बस में दूल्हे के परिजनों सहित लगभग 50 बाराती सवार थे. 

  • MP Weather Update

    मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी.
    सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन भरी ठंड.
    प्रदेश में 5 दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा.
    पांच जिलों में घने कोहरे से घटी विजिबिलिटी.

  • Raipur News
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रायपुर और बस्तर दौरा. 
    08.35 बजे सीएम जायेंगे बस्तर. 
    बस्तर में शहीद जवानों के शहादत कार्यक्रम में होंगे शामिल. 
    11.45 बजे वापस पहुचेंगे रायपुर. 
    शाम 4 बजे “तरुण भारत“ छग के प्रांतीय कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम होंगे शामिल. 

  • Bhopal News

    मुख्यमंत्री और मंत्री आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात.
    कैबिनेट बैठक से पहले ब्रेक फास्ट पर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे कैबिनेट मंत्री.

  • Mohan Cabinet Meeting 
    मोहन कैबिनेट की बैठक आज.
    मंत्रालय में सुबह 10.30 बजे बुलाई गयी बैठक.
    कर्मचारियों के महंगाई भत्ता ,युवाओं को रोजगार संबंधित कई मुद्दों पर लिए जा सकते है फैसले. 

  • Sai Cabinet Meeting 
    साय कैबिनेट की बैठक आज
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी बैठक. 
    मंत्रालय महानदी भवन में शाम 5 बजे होगी बैठक. 
    मोदी की गारंटी पर मुहर लगने की संभावना. 
    महतारी वंदन योजना समेत बजट सत्र पर चर्चा संभव. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link