Congress Candidates Second List:  लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के साथ सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियों के नेता कार्यकर्ताओं के साथ मंथन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ और एमपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए आज का दिन काफी बड़ा होने वाला है. बता दें कि आज दोनों राज्यों के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपी कांग्रेस सेकंड लिस्ट 
देश की राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इसके बाद कांग्रेस एमपी के लोकसभा  प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी करेगी. बता दें कि पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. बाकि 18 सीटों पर आज प्रत्याशियों के नाम फाइनल होंगे. खजुराहो लोकसभा सीट सपा के खाते में गई है, ऐसे में वहां कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी. 


पहली लिस्ट में थे ये नाम
कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 10 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा था. जिसमें कांग्रेस ने बैतूल से रामू टेकाम, खरगोन से पोरलाल खर्ते, धार से राधेश्याम मुवाल, देवास से राजेंद्र मालवीय, मंडला से ओमकार सिंह मकराम, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा,  छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सीधी से कमलेश्वर पटेल, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार और भिंड से फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया था. 


छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेकंड लिस्ट 
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के लिए भी आज कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी करेगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर कांग्रेस पहले ही प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. जबकि बची हुई 5 सीटों पर आज प्रत्याशियों का ऐलान करेगी. इसमें बस्तर, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़ और कांकेर की सीट शामिल है. 


छत्तीसगढ़ कांग्रेस पहली लिस्ट 
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 8 मार्च को पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हुआ था. इसमें राजनांदगांव से भूपेश बघेल, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू, जांजगीर-चांपा से डा. शिवकुमार डहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू और रायपुर से विकास उपाध्याय के नाम शामिल थे.