गहने लेकर फरार हो गई थी लुटेरी दुल्हन, अब इस नकली दूल्हे के ही जाल में फंस गई
सही पिपलिया मंडी (Sahi Pipliya Mandi) में रहने वाले रिजवान मौलाना (Rizwan Maulana) ने शादी करवाने का भरोसा दिया, शादी के लिए दो लाख दिए गए. शादी धूमधाम से हुई, लेकिन शादी के 10 दिन बाद दुल्हन (Luteri Dulhan) सारा कीमती सामान लेकर फरार हो गई.
मनीष पुरोहित/मंदसौर: यदि आप आपके कोई परिजन या परिचित अनजान लोगों की मदद से विवाह करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. देखिए कैसे मदद के बहाने शादी करवा कर सुनियोजित तरीके से लूट की जाती है. मध्यप्रदेश के मंदसौर की पुलिस (Mandsaur Police) ने शादी के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस अंतरराज्यीय गिरोह (Luteri Dulhan Interstate Gang) के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिन्हें रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार को जेल भेजा गया.
दरअसल, पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले 30 साल के जीवन की शादी किसी वजह से लंबे समय से नहीं हो पा रही थी. घरवाले और वह खुद शादी के लिए परेशान था. सही पिपलिया मंडी में रहने वाले रिजवान मौलाना ने शादी करवाने का भरोसा दिया, शादी के लिए दो लाख दिए गए. शादी धूमधाम से हुई, लेकिन शादी के 10 दिन बाद दुल्हन (Luteri Dulhan) सारा कीमती सामान लेकर फरार हो गई.
रो रहे थे लोग, अंतिम संस्कार की हो रही थी तैयारी, तभी खाट से उठ बैठा मुर्दा, बोला- अभी जिंदा हूं
लुटेरी दुल्हन को पकड़ने के लिए नकली दुल्हा बना सिपाही
पुलिस (Mandsaur SP) ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद एक जाल बिछाया गया. पिपलिया मंडी थाने पर पदस्थ एक सिपाही को नकली दूल्हा बनाया गया. आरोपी मौलाना रिजवान (Maulana Rizwan) से संपर्क किया तो रिजवान पैसों के लालच में उसी तरीके से सिपाही की शादी करवाने को तैयार हो गया. बस फिर क्या था पुलिस ने रिजवान के सहारे महाराष्ट्र के जालना पहुंचकर लुटेरी दुल्हन रेखा और पूनम को गिरफ्तार कर लिया.
हर साल होती है इस तरह की कई घटना,
आपको बता दें कि इस क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाएं हर साल होती हैं, लेकिन लोकलाज के डर लोग शिकायत नहीं करते. जानकारों की मानें प्रतिवर्ष जिले में ऐसे 100 से ज्यादा मामले होते हैं. पर सामाजिक शर्मिंदगी और उपहास के डर से अधिकतर मामलों में शिकायत नहीं की जाती. इसी का फायदा ठग गिरोह उठाते हैं.
योजना के लाभ के लिए गुहार लगा रहा था लड़का, मंत्री बोले- होशियार मत बन, नहीं तो दूंगा एक
अनजान लोगों से रिश्ते ना जोड़े- एसपी
मंदसौर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी (IPS Siddharth Choudhary) ने बताया कि ऐसे कई परिवार हैं जहां पर किसी कारणवश लड़कों की शादी नहीं हो पाती तो लड़कियों की तलाश में लगे रहते हैं. बीच में मध्यस्ता करने वाले कई लोग हैं, जो कुछ पैसे लेकर कहीं गरीब घर की या दूसरे राज्य की लड़कियों को यहां लाकर शादी करा देते हैं. ऐसा ही एक गिरोह पिपलिया मंडी में हमने अभी पकड़ा है. लोगों से अपील है कि अनजान लोगों से बचकर रहें. घर जाकर वेरिफाई करने के बाद ही रिश्ता पक्का करें.
WATCH LIVE TV