Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान अहम पदों पर की जा रही नियुक्तियों के लिए दुनियाभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी छोटी बेटी टिफनी के ससुर को भी सरकार में बड़ा पद थमा दिया है.
Trending Photos
Donald Trump's Daughter: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ से पहले अपनी सरकार का खाका तैयार कर रहे हैं. लगभग सभी अहम पदों पर लोगों की नियुक्तियां कर दी गई हैं. ट्रंप की तरफ से की जा रही नियुक्तियों के बारे में जानकर हर कोई हैरान है. इसी बीच उन्होंने एक और बड़ा फैसले लेते हुए अपनी बेटी के ससुर को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. लेबनान के अरबपति और अपनी बेटी टिफ़नी ट्रंप के ससुर मासाद बौलोस को अरब और मध्य पूर्वी मामलों पर अपना सीनियर सलाहकार नियुक्त करेंगे.
ट्रंप ने बौलोस को बेहतरीन वकील और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन समझ रखने वाला कारोबारी बताया है. ट्रंप ने कहा,'मुझे यह ऐलान करते हुए फख्र हो रहा है कि मासाद बौलोस अरब और मध्य पूर्वी मामलों पर राष्ट्रपति के सीनियर सलाहकार के रूप में काम करेंगे. मासाद एक बेहतरीन वकील और व्यापार जगत में एक बहुत सम्मानित नेता हैं, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय नजरियों पर व्यापक अनुभव है. वे लंबे समय से रिपब्लिकन और कंजर्वेटिव के समर्थक रहे हैं, मेरे अभियान के लिए एक एसेट हैं और अरब अमेरिकी समुदाय के साथ जबरदस्त नए गठबंधन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ट्रंप ने आगे कहा कि मासाद एक डीलमेकर हैं और मध्य पूर्व में शांति के एक अटूट समर्थक हैं. वे अमेरिका और उसके लिए एक मजबूत वकील होंगे. साथ ही मुझे उन्हें अपनी टीम में पाकर खुशी है.
द हिल के मुताबिक यह नियुक्ति ट्रंप के प्रशासन में पारिवारिक संबंधों की एक व्यापक प्रवृत्ति का हिस्सा है, जिसमें ट्रंप ने पहले अपने दामाद जेरेड कुशनर के पिता चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में राजदूत के रूप में नामित करने का ऐलान किया था. जबकि जेरेड और उनकी बेटी इवांका ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भूमिकाएं अहम किरदार अदा कर चुके हैं, लेकिन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए उनके वापस आने की उम्मीद नहीं है. उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड इस बार चुनावी मुहिम में भी नजर आए थे.
मासाद बौलोस माइकल बौलोस के पिता हैं, जिन्होंने 2022 में राष्ट्रपति-चुनाव की सबसे छोटी बेटी टिफ़नी ट्रम्प से शादी की. मासाद बौलोस परिवार के ऑटोमोटिव कंपनी, SCOA नाइजीरिया के मालिक हैं. उन्हें मिशिगन में उनकी बेहतरीन कोशिशों के लिए पहचाना जाता है. जहां उन्होंने ट्रम्प को अरब अमेरिकी वोटर्स के बीच समर्थन हासिल करने में मदद की, जिससे राज्य में राष्ट्रपति-चुनाव की जीत में योगदान मिला. ट्रम्प की मध्य पूर्व नीतियों को आकार देने में बौलोस ने अहम किरदार अदा किया था. खासकर 7 अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के हमले के बाद इज़राइल और गाजा के बीच चल रहे संघर्ष के मद्देनजर उनकी भूमिका और अहम हुई थी.