भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. इसी बीच प्रदेश सरकार ने लोगों को राहत देते हुए 1200 रुपए में होने वाली कोरोना जांच की दर घटा दी है. आज सरकार की तरफ से कोरोना जांच की नई दरें तय की गई हैं. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. जारी किए गए आदेश के अनुसार लोग अब निजी लैब में केवल 700 रुपए में जांच करवा सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि घर से सैंपल कलेक्शन पर पहले की तरह 200 रुपए अतिरिक्त देने होंगे. यानी घर पर सैंपल देने पर लोगों को कुल 900 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. वहीं सरकारी अस्पतालों में पहले की तरह कोरोना जांच फ्री में होगी.


कोरोना जांच की नई दरों के संबंध में जारी किए गए आदेश में पूरी जानकारी दी गई है.


  1. मप्र में अब RT- PCR टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्शन प्रयोगशाला में किया जाता है तो जांच शुल्क 700 रुपए प्रति मरीज लिया जाएगा. सैंपल कलेक्शन घर जाकर लेने पर 200 अलग से देने होंगे. इसमें सैंपल कलेक्शन, ट्रांसपोर्ट शुल्क, कंज्युमेबल, पीपीई किट सहित सभी अन्य शुल्क शामिल हैं. 

  2. Rapid Antigen Test से कोरोना जांच अस्पताल या प्रयोगशाला में करने पर 300 प्रति मरीज लिया जाएगा. घर जाकर सैंपल कलेक्शन करने पर 200 अलग से देने होंगे. इसमें सभी प्रकार के शुल्क शामिल होंगे. सैंपल लेते समय ही संबंधित व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर ऐप पर अपलोड किया जाए. उनकी जानकारी को गोपनीय रखना होगा. 

  3. कोविड -19 की जांच रिजल्ट राज्य सरकार और आईसीएमआर के साथ समय पर आईसीएमआर पोर्टल पर साझा करते करने के साथ ही आरटीपीसीआर ऐप पर भी अपलोड करना होगा.

  4. जांच रिजल्ट संबंधित मरीजों को उपलब्ध करना होगा. इसके साथ ही पॉजिटिव आने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही आईडीएसपी सेल को भी जानकारी देना होगी. 

  5. प्राइवेट लैब के साथ ही अस्पतालों के जांच से संबंधित डाटा संभालकर रखना होगा. साथ ही अस्पताल और प्रयोगशाला में निर्धारित दर की लिस्ट लगानी होगी. प्राइवेट लैब और अस्पतालों में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति होना जरूरी है. 


मध्यप्रदेश में करोना की स्थिति
मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. बीते रविवार को 3,178 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यह पिछले छह महीने में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमितों की संख्या 3,06,851 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,040 हो गया है. रविवार को 2,201 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,81,476 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 21,335 मरीज एक्टिव हैं.


ये भी पढ़ें: शिवराज ने कमलनाथ को मिलाया फोन, कोरोना से लड़ाई में मांगा सहयोग, अब खुद सड़कों पर उतरेंगे


ये भी पढ़ें: `मोदी जी जैसे आप अभिनंदन को पाकिस्तान से वापस लाए थे, वैसे ही मेरे पति को ला दो' लापता जवान की पत्नी की PM से अपील


WATCH LIVE TV