जवान की पत्नी मीनू मन्हास ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि 'मेरे पति को वापस मंगवा लो, अगर वह सुरक्षित हैं तो उन्हें वापस ला दो...
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले की सरहद पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ से शहीद जवानों को निकाला गया है, लेकिन कोबरा बटालियन के एक जवान रामेश्वर सिंह मनहास अभी भी लापता हैं. बीजापुर एसपी कमल लोचन ने इस जवान की लोकेशन नहीं मिलने की बात कही थी. इसी बीच नक्सलियों ने दावा किया है कि लापता जवान उनके कब्जे में है और सुरक्षित है. नक्सलियों के इस दावे के बाद जवान की पत्नी मीनू मन्हास का बयान सामने आया है.
जवान की पत्नी मीनू मन्हास ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि 'मेरे पति को वापस मंगवा लो, अगर वह सुरक्षित हैं तो उन्हें वापस ला दो. जैसे अभिनंद को पाकिस्तान से वापस लाया था वैसे ही मेरे पति को वापस ला दो.'
पिछले शुक्रवार को हुई थी बात
जवान की पत्नी ने बताया कि मेरी उनसे आखिरी शुक्रवार को बात हुई थी, उस वक्त रात के करीब 9.30 बज रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं ऑपरेशन ड्यूटी पर जा रहा हूं. कल आके बात करूंगा. पत्नी ने बताया कि अब वो कहां हैं और किस हाल में हमें कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. कंट्रोल रूम वाले कहते हैं कि जो भी जानकारी आएगी आपको दी जाएगी. लापता जवान रामेश्वर सिंह मनहास जम्मू-कश्मीर का निवासी हैं.
ये भी पढ़ें: कौन है बीजापुर नक्सल हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा, जानिए कैसे बना दुर्दांत नक्सली?
कुल 23 जवान शहीद, 31 घायल
बीते शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को हुई मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हो गए, जबकि 31 जवान घायल हुए हैं. इनमें 7 जवानों को राजधानी रायपुर में, जबकि 23 जवानों को बीजापुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. शहीद जवानों में DRG के 8, STF के 6 , COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन के जवान शामिल हैं. बीजापुर के संबंध में जानकारी देते हुए आईजी ने बताया कि इस मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. जबकि 16 नक्सली घायल हुए हैं.
महिला नक्सली का शव भी बरामद
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली 3 ट्रैक्टर में अपने साथियों के शव और घायल नक्सलियों को साथ ले गए हैं. वहीं पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक महिला नक्सली का शव भी बरामद किया है. जिसकी पहचान एलजीएस कमांडर माड़वी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: बीजापुर: शहीद जवानों को गृहमंत्री अमित शाह और CM बघेल ने दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: बाइक के साइलेंसर से बने रॉकेट लॉन्चर से हमला, पहाड़ों में छिपे थे नक्सली, खुले में लड़ रहे थे जवान
WATCH LIVE TV