MP में बारिश से असामान्य हालातः उफान पर शिवना नदी, अशोकनगर में थमा पानी; सिंगरौली में करोड़ों का पुल ढहा
लोगों को समझाइश दी गई है कि उफान पर नदी-नाले होने की स्थिति में पुल पर पानी आने की स्थिति में कोई भी बहते पानी के बीच से न गुजरे.
मंदसौर/सिंगरौलीः Madhya Pradesh Flood: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. शिवपुरी, ग्वालियर और श्योपुर जिलों में बाढ़ के हालात नजर आए, वहीं अब अशोकनगर में बारिश रुक गई, लेकिन मंदसौर और सिंगरौली जिले में बारिश में भयावह स्थिति देखने को मिली. मंदसौर में जहां शिवना नदी उफान पर आने से काला घाट डेम खोले गए, वहीं सिंगरौली में 3.5 करोड़ का पुल 2 साल के अंदर ही धरासाई हो गया.
1 की मौत 4 घायल
सिंगरौली में चलती हुई गाड़ी पुल से गुजर रही थी, उसी दौरान पुल टूट कर गिर गया. हादसे में 3 साल की बच्ची की मौत हो गई, वहीं 4 अन्य लोग घायल हो गए हैं. माडा थाना के जरहा गांव से सामने आई इस घटना में बताया गया है कि पुल का निर्माण 2 साल पहले ही 3.5 करोड़ की लागत से हुआ था. 2018-19 में NCL अमलोरी ने CSR फंड से इस पुल का निर्माण करवाया, लेकिन पुल 2 साल भी नहीं टिक सका.
यह भी पढ़ेंः- अन्न उत्सवः CM शिवराज 10.30 बजे शुरू करेंगे वर्चुअल कार्यक्रम, करोड़ों परिवारों को मिलेगा मुफ्त राशन
उफान पर शिवना नदी
मंदसौर जिले के केचमेंट एरिया में तेज बारिश से शिवना नदी उफान पर आ गई, जिस कारण काला घाट डेम (अटल सागर बांध) के 2 दरवाजों को खोला गया. शिवना के उफान पर आने से पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित छोटी पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा है. आवागमन बंद करते हुए नदी के आसपास रहने वाले लोगों को प्रशासन ने अलर्ट पर रखा है.
लोगों को समझाइश दी गई है कि उफान पर नदी-नाले होने की स्थिति में पुल पर पानी आने की स्थिति में कोई भी बहते पानी के बीच से न गुजरे. अटल सागर बांध के ऑपरेटर विमल ने बताया कि शिवना नदी आज सुबह से उफान पर है. दो गेट को 3-3 फीट तक खोला गया. अगर बहाव तेज हुआ तो अधिकारियों के निर्देशानुसार गेट खोले जाएंगे.
अशोकनगर में बारिश रुकी
अशोकनगर में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही थी, वहीं अब बारिश रुक गई. बारिश रुकने से गांव में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है, मुंगावली व अशोकनगर विधानसभा के कई गांवों में फंसे ज्यादातर लोगों को निकाल लिया गया है. वहीं जो लोग बचे हैं, उन्हें NDRF की टीम भी रात में पहुंचकर रेस्क्यू करने में लगी हुई है. वहीं SDRF टीम के साथ विधायक जजपाल जज्जी ने दंडोतिया पूरा से रात में पांच लोगों का रेस्क्यू किया.
यह भी पढ़ेंः- सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात, इस आर्मी सेंटर को भोपाल से शिफ्ट ना करने की रखी मांग
यह भी पढ़ेंः- आज बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरे पर हैं कमलनाथ, प्रभारी मंत्री ने कसा तंज
WATCH LIVE TV