भोपाल: कोरोना के बढ़ते कहर के चलते इस बार मध्यप्रदेश के बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में इस बार होली फीकी रहने वाली है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से प्रशासन ने बाहर होली खेलने पर तो प्रतिबंध लगाया है, लेकिन घर में आप खूब होली खेल सकते हैं. रविवार और सोमवार के दिन राजधानी भोपाल के बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे. इन दो दिनों तक आपको दूध, दवाईयां और पेट्रोल छोड़कर कोई सामान नहीं मिलेगा. होली के दिन बाजार भी बंद रहेंगे. इसलिए भोपाल के लोगों को शनिवार रात 9 बजे तक ही जरूरतों का सामान खरीदने का मौका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

29 नवंबर यानी होली के दिन  बाहर आवाजाही समेत गैर, जुलूस, सार्वजनिक रूप से होली मनाने समेत दूसरे कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. होली के बाद भी आगामी सभी त्यौहार घरों में रहकर ही मनाना पड़ेंगे. अभी रात दस बजे तक बाजार बंद हो रहे थे, लेकिन संक्रमण बढ़ने की वजह से प्रशासन ने नौ बजे तक बाजार बंद करने के आदेश दिए हैं. यह आदेश बीते शुक्रवार से ही लागू हो गया है. 


होली के दिन क्या-क्या अनुमति रहेगी


  1. सभी तरह के त्यौहार सिर्फ घर में रहकर परिवार के सदस्यों के साथ मनाने की अनुमति रहेगी.

  2. सार्वजनिक रूप से कोई कार्यक्रम नहीं किया जाएगा.

  3. होली पर सभी कार्यालय और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे

  4. बिना कारण बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा.

  5. राजधानी भोपाल में रविवार और सोमवार को शराब की दुकानें बंद रहेंगी. 

  6. जिले में सभी तरह की रैली, जुलूस, गेर (होली का जुलूस), यात्रा, प्रदर्शन और धरने पर पूरी तरह रोक रहेगी.


मध्य प्रदेश के इन 12 शहरों में संडे लॉकडाउन
मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते कुल 12 शहरों में संडे लॉकडाउन लागू किया गया है. इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, विदिशा, उज्जैन, नरसिंहपुर, सौंसर, रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा और खरगोन शामिल हैं.


मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति
एमपी में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है. बात अगर कोरोना की स्थिति की करें तो बीते दिन यानी शुक्रवार को ही  2091 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. लिहाजा संक्रमितों की संख्या 2,84,265 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,937 हो गया है. अब तक प्रदेश में 2,68,290 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12038 मरीज एक्टिव हैं..


ये भी पढ़ें: दोस्ती में दगा: गर्लफ्रेंड को खुश करने अपने ही दोस्त को लूटा, फिर पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी, ऐसे हुआ खुलासा...


ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार के घरेलू हिंसा के खिलाफ कानून बनाने पर भड़की कांग्रेस, कही ऐसी बात, बीजेपी ने बता दिया- महिला विरोधी


WATCH LIVE TV