विदेशी पर्यटकों की समस्या समझने में पुलिस वालों को नहीं होगी दिक्कत, विभाग ने बनाया प्लान
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में देश-विदेश से सैलानियों को आकर्षित करने के लिए कई टूरिस्ट स्थान (Tourist Spots in MP) हैं. जिनमें खजुराहो (Khajuraho), मांडू (Mandav), भीमबैटका (Bhimbetka), सांची (Sanchi) और पचमढ़ी (Pachmarhi) में पुलिस कर्मियों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट (Personality Development Training) की ट्रैनिंग दी जाएगी.
भोपालः मध्य प्रदेश में देश-विदेश से सैलानियों को आकर्षित करने के लिए कई टूरिस्ट स्पॉट हैं. उन्हीं स्थानों पर विदेशी सैलानियों को अक्सर पुलिस से अपनी समस्याएं बताने में परेशानी होती आई है. उसी समस्या को दूर करने और पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण महसूस कराने के लिए मध्य प्रदेश के पुलिस कर्मी अब उनसे अंग्रेजी में बातचीत करेंगे. उन्हें इसके लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः-MP: नई आबकारी नीति को लेकर उलझी सरकार, अप्रैल नहीं जुलाई से हो सकती है लागू
पुलिस मुख्यालय ने तैयार कर लिया सिस्टम
पर्यटन विभाग और पुलिस विभाग ने मिलकर इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयारी की. प्रदेश के 5 बड़े पर्यटन स्थानों को चिन्हिंत किया गया, जहां विदेशी पर्यटक बहुत ज्यादा संख्या में आते हैं. डीजीपी विवेक जौहरी ने कहा कि इन टूरिस्ट स्थानों पर ऐसे ही प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों को तैनात करेंगे, जो विदेशियों से बेहतर तरीके से बातचीत कर सके.
इन पांच स्थानों पर पुलिस कर्मियों की होगी तैनाती
इस काम के लिए प्रदेश में खजुराहो, मांडू, सांची, भीमबैटका और पचमढ़ी को चिन्हिंत किया गया. यहां अधिक मात्रा में विदेश पर्यटकों के आने से यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो पाता है. इन स्थानों पर उन्हीं पुलिसवालों की पोस्टिंग होगी, जिन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रखी हैं.
यह भी पढ़ेंः-MP Police 4000 Bharti: आवेदन की आखिरी तारीख कल, जल्द करें अप्लाई
अंग्रेजी भाषा जानने वालों को इस योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी. पुलिस विभाग द्वारा इस बात को भी साफ किया गया कि इस काम के लिए अलग से भर्ती नहीं होगी. इस योजना में उन्हीं पुलिस वालों को ट्रेनिंग देंगे, जो पहले से पुलिस विभाग के लिए चयनित हैं.
भाषा ही थी सबसे बड़ी परेशानी
पुलिस विभाग द्वारा स्टडी में सामने आया कि विदेशी सैलानियों के साथ पर्यटन स्थालों पर अक्सर बदतमीजी और दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आई. ऐसे मामलों की बड़ी वजह यह रही कि स्थानीय पुलिसकर्मी अंग्रेजी में पर्यटकों की बातें समझ नहीं सके. भाषा का मेल नहीं हो पाने के कारण न तो पर्यटक अपनी बात रख पाते और न ही पुलिस वाले उनकी समस्याओं को समझ पाते.
यह भी पढ़ेंः-SSC GD Constable Bharti: 50 हजार से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां? यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
स्विटजरलैंड से आई मेहमान के साथ हुआ था बलात्कार
पर्यटन स्थलों पर पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं. नए साल के जश्न के दौरान फ्रांस से खजुराहो आई एक महिला से तीन लड़कों ने छेड़छाड़ की थी. वहीं दतिया में स्विटजरलैंड से आई महिला के साथ गैंगरेप की वारदात ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थी. इन्हीं मामलों में तत्परता के लिए पुलिस विभाग में पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग करवाई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः-आधार कार्ड वाले कृपया ध्यान दें, आपके लिए बहुत काम का है Aadhaar PVC Card, घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर
यह भी पढ़ेंः- टक्कर मारकर भाग रहे ड्राइवर को पकड़ने फिल्मी स्टाइल में ट्रक के आगे लटक गए 2 छात्र, देखें Video
WATCH LIVE TV