नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल के 50 हजार पदों पर भर्तियों का रिजल्ट और मार्क्स हाल ही में जारी किया गया है. जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित करने के बाद आयोग 2021 भर्ती नोटिफिकेशन की तैयारियों में जुट गया है. आयोग के वार्षिक कलेंडर के मुताबिक 2021 जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन 25 मार्च को जारी कर दिया जाएगा.
शिवराज सरकार का बड़ा फैसला! जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान पर देगी 5000 का मुआवजा
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं, कि इस भर्ती के जरिए 55 हजार जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसलिए इस भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे तैयारियों में जुट जाएं, ताकि एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. क्योंकि इस भर्ती के लिए करोड़ों की संख्या में युवा आवेदन करेंगे.
इन विभागों में होंगी भर्तियां: Vacancy Details
इस भर्ती के जरिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य फोर्स में की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे.
दिलचस्पः पति करता था अपमान, पत्नी ने मेट्रिमोनियल साइट पर डाल दिया अपनी शादी का विज्ञापन
ऐसे करें अप्लाई
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- अपने पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- फॉर्म फीस भरें और सबमिट करें.
5- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी
WATCH LIVE TV-