भोपाल/राहुल मिश्राः Madhya Pradesh Weather: मौसम विभाग पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Rain) में बारिश का अनुमान लगा रहा था. उनका अनुमान 15 फरवरी की देर रात सच साबित हुआ और प्रदेश की राजधानी भोपाल (Rain in Bhopal) में जमकर बारिश हुई. यहां देर रात से ही पानी बरस रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः-MP में बदलेगा मौसम का मिजाज, आने वाले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश


16 से 19 फरवरी के बीच गरजेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार हवाओं ने रुख बदल लिया, पिछले कुछ दिनों से ही आसपास के इलाकों में बादल छाने लगे थे. पूर्वी हवा के दबाव के चलते बंगाल की खाड़ी में नमी बढ़ने की संभावना है. इसी कारण प्रदेश में अगले 4 दिनों तक (16 से 19 फरवरी) गरज-चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी.


इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 16 फरवरी से बंगाल की खाड़ी में नमी का सबसे ज्यादा असर राजधानी भोपाल के साथ ही जबलपुर, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में देखने को मिलेगा. इसके अलावा मालवा क्षेत्र के इंदौर और उज्जैन संभाग में भी हल्की बारिश होगी. बताया जा रहा है कि 19 फरवरी के बाद ही मौसम में हल्की राहत मिलेगी.


यह भी पढ़ेंः-होली के मौके पर रेलवे चलाएगा 30 से ज्यादा विशेष रेलगाड़ी, टिकट कैंसिल कराने पर तुरंत मिलेगा रिफंड


19 के बाद बढ़ेगा तापमान
बताया गया है कि 19 फरवरी के बाद मौसम सामान्य हो जाएगा और 20 फरवरी से तापमान बढ़ने लगेगा. उसके बाद से ही वातावरण में गर्मी महसूस की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः-इंदौर में रेस्टोरेंट कर्मचारी के साथ बदमाशों ने की मारपीट, इस बात पर हुआ था विवाद


यह भी पढ़ेंः- BSF Recruitment 2021: सेना में भर्ती का सुनहरा मौका, जानें पदों की संख्या व अन्य डिटेल


WATCH LIVE TV