भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती की तैयारी कर रहे इच्छुक उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल (BSF Official Website) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः BSF Recruitment 2021: भारतीय सेना (Indian Army Bharti) में भर्ती होने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका आया. सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) द्वारा ग्रुप A,B और C के पदों (BSF Vacancy in Group A,B & C) पर जॉइनिंग के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल (BSF Official Website) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ग्रुप A,B और C के 53 पद खाली हैं.
यह भी पढ़ेंः-इन कर्मचारियों के DA में होगी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, लेकिन नहीं मिलेगा एरियर? जानें वजह
खाली पद (BSF Vacant Post)
पायलट/कैप्टन (Capt/Pilot)(DIG): 02
कमांडेंट (पायलट) [Commandant (Pilot)] : 06
एसएएम (Senior Aircraft Maintenance Engineer): 05
जेएएम (SI) [Junior Aircraft Maintenance Engineer (SI)]: 11
एएएम (ASI) [AAM (ASI)] : 16
फ्लाइट गनर (इंस्पायर) [Flight Gunner (Inspire)] : 05
फ्लाइट इंजीनियर (SI) [Flight Engineer (SI)] : 04
फ्लाइट गनर (SI) [Flight Gunner (SI)] : 04
योग्यता (BSF Eligibility Group A, B and C)
मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय/ संस्थान/ बोर्ड से बैचलर डिग्री (UG degree), बीई (BE), बीटेक (B Tech) या समानांतर योग्यता वाली डिग्री आवश्यक.
यह भी पढ़ेंः- MP Police Admit Card 2021: इस दिन होगा जारी, यहां कर सकेंगे डाउनलोड
सैलरी (BSF Salary)
ऊपर दिए गए पदों पर पे स्केल - 67,700 रुपए से लेकर 2,16,600 रुपए
कैसे करें आवेदन (Where to apply for BSF)
सीमा में भर्ती होने वाले उम्मीदवार बीएसएएफ की आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in (BSF Official Website) पर क्लिक कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः-MP: 11 महीनों बाद हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू, अभी भी चुन सकेंगे वर्चुअल सुनवाई का ऑप्शन
महत्वपूर्ण तारीख (BSF Important Dates)
आवेदन करने की अंतिम तारीख (Last Date for Application): 31 दिसंबर 2021
यह भी पढ़ेंः- MP की यह यूनिवर्सिटी करा रही रामचरितमानस पर 1 साल का डिप्लोमा, जानिए एडमिशन की आखिरी तारीख, मिलेंगे ये फायदे
WATCH LIVE TV