Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई 'महतारी वंदन योजना' की आज पांचवी किस्त जारी की जाएगी, इस योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में  1-1 हजार रूपए भेजे जाएंगे. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने महिलाओं को इस योजना के तहत 1-1 हजार रूपए देने का वादा किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज जारी होगी किस्त
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक महतारी वंदन योजना की आज पांचवी किस्त जारी की जाएगी, इस योजना के तहत 1 - 1 हजार रूपए महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे, बता दें कि आज आज सीएम साय 653 करोड़ 84 लाख रुपए महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे.


जून में जारी हुई थी चौथी किस्त
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शुरू की गई 'महतारी वंदना योजना'  में सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाएंगे. महिलाओं को साल में 12,000 रुपये दिए जाएंगे. पहली किस्त की रकम 7 मार्च को ट्रांसफर की गई थी. वहीं चौथी  किस्त की रकम तीन जून को जारी की गई थी.


महतारी वंदन योजना क्या है?
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से महतारी वंदना योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने ₹1000 सहायता राशि प्रदान की जाएगी. 


इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 साल होनी चाहिए. विवाहित महिला के अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को भी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किया गया है. आयकर दाता और सरकारी नौकरी पाने वाले लाभार्थी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.