नई दिल्लीः शादी के कुछ साल तक जीवन खुशियों से भरा रहता है लेकिन अक्सर देखा जाता है कि शादी के कुछ साल बाद शादीशुदा जिंदगी में बोरियत आ जाती है. जिसके चलते जीवन में खुशी के पल भी कम हो जाते हैं. यही वजह है कि आजकल तलाक के मामले बढ़ रहे हैं. साथ ही शादीशुदा जिंदगी में बोरियत के चलते ही कई बार लाइफ पार्टनर एक दूसरे को धोखा देने से भी परहेज नहीं करते. अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में भी बोरियत आ गई है तो हम यहां कुछ रिलेशनशिप टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को फिर से खुशनुमा बना सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोमांटिक यादों पर बात करें
अगर शादी के बाद शादीशुदा जिंदगी बोर हो गई है तो कपल को अपनी रोमांटिक यादों को फिर से टटोलना चाहिए. शादी के बाद वह अगर कहीं घूमने गए, वहां फिर से जाएं. अपनी पुरानी रोमांटिक यादों को अपने पार्टनर के साथ शेयर करें. उन रेस्तरां में फिर से डेट पर जाएं, जहां आप अक्सर जाते थे. 


बात-बात पर ना करें मूड खराब
खुशहाल जिंदगी के लिए जरूरी है कि पार्टनर एक दूसरे की छोटी छोटी गलतियों पर मूड खराब ना करें और एक दूसरे की बुरी आदतों को स्वीकार करने की कोशिश करें. कोई गलती होने पार्टनर को प्यार से समझाएंट, इससे शादीशुदा जिंदगी में नोंकझोंक कम होगी और खुशहाली आएगी.


साथ हॉलीडे प्लान करें
लाइफ को पहले जैसी रोमांटिक बनाने के लिए साथ में कोई हॉलीडे प्लान करें. अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. इससे आप मानसिक तौर पर रिफ्रेश होंगे और रिलेशनशिप में ही ताजगी आएगी. 


समय-समय पर पार्टनर की तारीफ करें
शादीशुदा जिंदगी में नए रंग भरने के लिए कभी कभी अपने पार्टनर की तारीफ करें. उसकी लुक्स, बातों को एपरिसिएट करें. इससे रिलेशन में प्यार आएगा.


सरप्राइज प्लान करें
एक दूसरे को कभी कभी सरप्राइज दें. इससे लाइफ में एक्साइटमेंट बना रहता है. दरअसल शादीशुदा जिंदगी एक ढर्रे पर चलती रहती है, ऐसे में छोटे-छोटे सरप्राइज लाइफ में रोमांच भरते रहते हैं.