रायपुर/भोपालः महीनों के लॉकडाउन के बाद लोगों को लगने लगा है कि कोरोना खत्म हो गया. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं. यहां तक कि घर भूल गया, बस अभी खरीदने जा रहा हूं, जैसे बहाने बना रहे हैं. इसे रोकने के लिए जी मीडिया ने 'रोको-टोको अभियान' चलाया. जहां मास्क नहीं पहनने पर लोग तरह-तरह के बहाने बनाते दिखे. कोई भूल गया, तो किसी के बच्चे ने मास्क निकाल दिया. किसी ने चाय पीने के लिए निकाल दिया, तो कोई बस मास्क खरीदने ही जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी देखेंः- Video: मास्क भारी बहाने; `भूल गया`, `बच्चे ने निकाल लिया`, `दम घुटता है`, `अक्खा जिले में किदर है कोरोना`


युवती बोली- 'मास्क तो जरूरी है, बस चाय पीने को निकाला है'
रायपुर में दो युवतियां बिना मास्क के बैठी थी. जब उनसे पूछा गया तो कहने लगी चाय पीने के लिए निकाला है. जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आती तब तक सभी को मास्क लगाना चाहिए. फिर बैग से निकाल के मास्क लगा लिया. कुछ बच्चे मास्क लगा के बैठे थे. तो एक युवक कहने लगे मास्क खरीदने के लिए ही बाहर निकला हूं. 


'आप चालान काट लो'
अभियान के तहत मास्क न पहनने वाले लोगों से जी मीडिया के रिपोर्टर्स ने बात की. जिस पर लोग अलग-अलग तरीके के बहाने बनाते दिखे. कोई बोल मीटिंग में लेट हो रहे हैं, कोई घर भूल गया. कोई बोले आप चालान काट लो, एक तो कहने लगा बच्चे ने मास्क खींच दिया. एक सज्जन तो कहने लगे अभी मास्क खरीदने ही जा रहा हूं, तो कुछ को चाय पीने के लिए मास्क निकालने की जरूरत पड़ गई. 


लोग दे रहे ढिलाई
महीनों के लम्बे लॉकडाउन के बाद आए दिवाली के त्योहार को प्रदेश वासियों ने खुलकर मनाया. कोरोना से सतर्कता और जागरूकता के लिए मास्क पहन कर और सामाजिक दूरी का पालन कर त्योहार मनाया गया. लेकिन कुछ लोगों ने इसे पूरी छूट मान लिया और बिना मास्क लगाए ही सड़कों और बाजारों में चले आए. जिसे देखकर जी मीडिया ने रोको-टोको अभियान चलाया.