सागरः मध्य प्रदेश के सागर जिले में हो रहे विकास कार्यों के दावों की पोल खोलती एक बेहद मजेदार तस्वीर सामने आई है. मामला मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी से जुड़ा हुआ है. यहां के साजी सलैया गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सड़क निर्माण के दौरान बीच में एक बिजली का खंभा आ रहा था. लेकिन ठेकेदार ने बिजली के खंभे को हटाए बिना ही सड़क बना दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला 
दरअसल, सागर जिले के जैसीनगर ब्लॉक में स्टेट हाईवे 15 से साजी सलैया गांव तक सड़क बनाई जानी थी. लेकिन जहां से सड़क बननी थी उसके बीच में एक बिजली का खंभा आ रहा था. ठेकेदार ने सड़क बनाते समय इस खंभे को शिफ्ट करवाना भी जरूरी नहीं समझा और उसे हटाएं बिना ही सड़क का निर्माण कर दिया. बीच सड़क पर बिजली का खंभा होने की वजह से यहां हर वक्त हादसे का डर बना रहता है. 


इंजीनियर ने भी दिया अप्रूवल 
खास बात यह है कि जब सरकारी इंजीनियर इस सड़क का मूल्यांकन करने पहुंचे तो उन्होंने भी खंभे के दोनों तरफ सड़क बनाए जाने पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई और सड़क को पास कर दिया. वही जब इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई के अधिकारी से बात की गई तो वे इस मुद्दे से पल्ला झाड़ते नजर आए. उन्होंने सारा दोष बिजली विभाग पर डालते हुए कहा कि हमने तो बिजली विभाग को खंभा शिफ्ट करने के लिए पत्र लिखा था. लेकिन बिजली विभाग ने यह खंभा नहीं हटाया. ऐसे में सड़क निर्माण में देरी हो रही थी. जिसके चलते ठेकेदार ने सड़क का काम पूरा करवा दिया. 


ये भी पढ़ेंः कांग्रेस MLA को मिली जान से मारने की धमकी, कहा-"आपका विधायक 8 दिन का मेहमान है"


अधिकारी भले ही इस मामले में पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. लेकिन सड़क के बीचों-बीच बिजली का खंभा होने से यहां हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है. जबकि खंभे के ऊपर बिजली के तार भी निकले हुए हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने भी इस पर आपत्ति दर्ज कराी है. क्योंकि गांव की मुख्य सड़क होने की वजह से यहां से लगातार आवाजाही बनी रहती है.  


ये भी पढ़ेंः CM शिवराज ने जनजातीय समुदाय के छात्रों के लिए की बड़ी घोषणाएं, प्रेरणा दिवस के रूप में मनाएंगे रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस


WATCH LIVE TV