इंदौर: मध्य प्रदेश के जल संसाधन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 से अधिक युवकों से लाखों रुपए लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देने का एक मामला सामने आया है. जहां आरोपी द्वारा जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का प्रतिनिधि बताकर लगभग सभी लोगों को लालच में लेकर उनसे 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये  से अधिक की राशि ले ली गई और ठगी को अंजाम दिया गया. जिसकी शिकायत भवरकुआं थाने में की गई है. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां पहुंचा बघेल सरकार का "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़"? CM और मंत्री Zee MPCG पर 12 बजे से रखेंगे अपनी बात


ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल आरोपी जल संसाधन विभाग के सचिव के फर्जी नियुक्ति के पत्र टाइप कर दिए थे. जब पीड़ित युवक संबंधित विभाग में पत्र में लेकर पहुंचे तो पता चला की यह तो फर्जी है. इसके बाद पीड़ित मंत्री सिलावट से भी मिले, तो पुलिस को जानकारी दी गई. 


फिल्मी स्टाइल में पकड़ा ठग को
इसके बाद पुलिस ने युवक को उसी के जाल में फंसाने के लिए एक युवक से फोन लगवाया कि वह नौकरी चाहता है और वह इसके लिए लाखों रुपये देने को तैयार है. आरोपी पुलिस की इस चाल को समझ नहीं सका और सांवेर से इंदौर आ गया, जिसके बाद उसे दबौच लिया गया.


MPPSC मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, कहा-'' जल्द से जल्द सुनवाई करे MP हाईकोर्ट


देवास में हुई थी पहचान
ठगी के शिकार हुए अधिकतर युवा देवास जिले के रहने वाले हैं. जहां देवास में एक धार्मिक आयोजन में रोहित बैरागी नामक युवक से पीड़ित युवकों से जान पहचान हुई थी. जहां उनको रोहित बैरागी  नामक युवक ने मंत्री तुलसी सिलावट का प्रतिनिधि बताया और जल संसाधन विभाग में नौकरी दिलवाने का लालच दिया. 


WATCH LIVE TV