पुलिस को देखकर युवकों ने बदली 'चाल' लेकिन रहे विफल,1 करोड़ से ज्यादा का गोल्ड और 22 लाख से ज्यादा कैश पकड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596008

पुलिस को देखकर युवकों ने बदली 'चाल' लेकिन रहे विफल,1 करोड़ से ज्यादा का गोल्ड और 22 लाख से ज्यादा कैश पकड़ा

Rajasthan News: रतनपुर बॉर्डर पर 3 युवकों से 1 करोड़ का गोल्ड और 22 लाख से ज्यादा कैश पकड़ा गया. निजी बस से उतरकर तीनों युवक पैदल जा रहे थे. जानिए पूरा मामला क्या है?

symbolic picture

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बीती रात को राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बॉर्डर पर भारी मात्रा में गोल्ड और कैश के साथ 3 युवकों को पकड़ा है. 

तीनों युवक निजी बस से उतरकर पैदल जा रहे थे. फिलहाल पुलिस युवकों से गोल्ड और कैश के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है.

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया,'' अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ट्रेवल्स बस के जरिए 3 युवक अवैध रूप से गोल्ड और कैश ले जा रहे हैं.

इस पर पुलिस ने गुजरात से सटे राजस्थान के बिछीवाड़ा में रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान एक ट्रेवल्स बस से 3 युवक उतर कर पैदल-पैदल जाने लगे. युवकों के पास एक थैला था. पुलिस को तीनों युवकों की हरकतें संदिग्ध लगने पर उनसे रुकवाकर पूछताछ की गई.  इस पर वे घबरा गए. पुलिस ने युवकों की तलाशी ली.

इस दौरान भारी मात्रा में गोल्ड ज्वेलरी के साथ ही कैश मिला. इस दौरान तीनों आरोपी गोल्ड और कैश के बारे में कोई सही हिसाब नहीं दे सके.  इस पर पुलिस ने गोल्ड ओर कैश जब्त कर गिनती करवाई.

करीब 1 किलो 478 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी पुलिस को मिली. जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए मानी जा रही है. वहीं 22 लाख 49 हजार 817 रुपए का कैश भी मिला है.''

पुलिस ने सिरोही निवासी चंदुलाल पुत्र जैसा सैन, तेजराम पुत्र बाबाजी देवासी और अशोक पुत्र होबाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे कैश और गोल्ड के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

Trending news