भोपाल: अगर आप भी स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि मोबाइल किस स्थिति में ब्लास्ट होता है. दरअसल, स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं. इस तरह की घटनाओं में लोगों की जान भी चली जाती है. आखिर किस वजह से मोबाइल फटता है और उससे हम कैसे बच सकते हैं. नीचे पढ़िए इसी के बारे में.....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्थिति में फटता है स्मार्टफोन


बैटरी गर्म होना
स्मार्टफोन के फटने का सबसे मुख्य कारण है बैटरी का ज्यादा गर्म हो जाना. अक्सर हम फोन को चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं जिससे चार्ज होने के बाद भी फोन बिजली के संपर्क में रहता है और उसकी बैटरी ज्यादा गर्म हो जाती है. ज्यादा गर्म हो जाने के कारण बैटरी के पिघलने और फटने की संभावना बढ़ जाती है. 


गलत चार्जर का उपयोग
गलत चार्जर का इस्तेमाल भी मोबाइल के फटने की वजह बनता है. अकसर हम ओरिजिनल चार्जर के खराब होने के बाद लोकल चार्जर का इस्तमाल करना शुरू कर देते हैं, जो कि हमारे फोन और उसकी बैटरी दोनों के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं.


लोकल बैटरी का उपयोग
कई बार मोबाइल की बैटरी खराब हो जाती है. ऐसे में हम अक्सर पैसे बचाने के लिए लोकल बैटरी का इस्तमाल करने लगते हैं, जो कि चार्ज करने पर जल्दी गर्म हो जाती है और ब्लास्ट जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं. इन बैटरियों के चार्जिंग सर्किट और इनपुट पावर में किसी भी प्रकार का फॉल्ट होता है, ऐसी स्थिति में बैटरी अधिक गर्म होकर फट सकती है. 


इस गलती से भी फट सकता है मोबाइल
हमारे स्मार्टफोन की बैटरी लिथियम आयन की बनी होती है, जिसके कारण वह काफी हल्की होती है. अगर कभी भी यह उंचाई से गिर जाती है तो इनमें शॉर्ट सर्किट का खतरा बन जाता है, जिससे फोन के ब्लास्ट होने की भी आशंका बढ़ जाती है. 


ऐसे बचें इस तरह की घटनाओं से


  1. फोन को रात में तकिये के नीचे रखकर सोने से और जेब में रखकर सोने से बचें.

  2. अपने मोबाइल को हमेशा ठंडी जगह पर रखें और कभी भी ज्यादा समय तक सूर्य के प्रकाश में ना रखें.

  3. फुल डिस्चार्ज से बचें, मतलब फोन को पूरी तरह से डाउन ना होने दें. 

  4. रातभर फोन को चार्ज में लगाकर रखने की आदत बदले लें. 

  5. चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने से बचें

  6. जरुरत ना होने पर फोन को बंद रखें.

  7. ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल ना करें जो बैटरी को ज्यादा खर्च करते हैं.

  8. अपने फोन के साथ मिलें चार्जर से फोन चार्ज करें. 

  9. अपने फोन को लो वोल्टेज पर चार्ज करने से बचें.

  10. सबसे अच्छी बात, ओरिजिनल बैटरी का इस्तेमाल करें, लोकल बैटरी कभी भी फट सकती है. 


यह भी पढ़ें: अपने बच्चों को बचाने सांप से भिड़ गया यह पक्षी, देखें खतरनाक Fight का Video


यह भी पढ़ें: काम की खबर: अपने पर्स में आप भी रखते हैं यह 5 चीजें तो तुरंत बाहर कर दें, होते हैं यह बड़े नुकसान


WATCH LIVE TV