MP Board 2021: 10वीं-12वीं के छात्र परीक्षा में आसानी से ला सकते हैं 90% , बस अपना लें यह TRICK
अगर आपके मन में भी परीक्षा की तैयारी को लेकर इस तरह के सवाल उठ रहे हैं आप पूरी खबर पढ़िए....
भोपाल: बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए यह खबर काम आ सकती है. प्रदेश में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक चलेंगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होकर 18 मई तक चलेगी. परीक्षा का समय सुबह 8: 00 से 11: 00 तक होगा. गर्मी के कारण इस बार यह परीक्षा 1 घंटे पहले शुरू की जा रही है. जो भी छात्र इस बार परीक्षा देने वाले हैं, उनके मन में परीक्षा से पहले बहुत सारे सवाल पनपते हैं, जैसे परीक्षा की तैयारी कैसे करें? क्या पढ़ें और क्या नहीं? जिससे कि अच्छे परसेंटेज ला सकें.
अगर आपके मन में भी परीक्षा की तैयारी को लेकर इस तरह के सवाल उठ रहे हैं आप पूरी खबर पढ़िए. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जो परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेंगी.
दरअसल, 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 23 दिन बाकी हैं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 24 दिनों का समय बचा है. ऐसे में अगर नीचे बताई गई पांच बातों को ध्यान में रखकर पेपर्स की तैयारी करेंगे तो परीक्षा में फायदा जरूर मिलेगा.
इन पांच बातों का ध्यान रखें छात्र 10वीं और 12वीं के छात्र
1. एग्जाम के हिसाब से टाइम टेबल बनाकर तैयारी करें
आप सभी विषयों के हिसाब से एक टाइमटेबल बना लें. फिर उसके हिसाब से पढ़ाई करें. क्योंकि टाइम-टेबल के साथ नियमित पढ़ाई करना, सफलता की पहली सीढ़ी मानी जाती है. अब बात आती है कि टाइम टेबल कैसे बनाएं? टाइम टेबल बनाते वक्त आप हर सब्जेक्ट के लिए कम से कम 40 मिनट का टाइम जरूर फिक्स करें. हर दो सब्जेक्ट को पढ़ने के बाद आप 15-20 मिनट्स का ब्रेक लें, क्योंकि स्टडी के दौरान 15 मिनट का ब्रेक स्वास्थ के लिए और तनाव से फ्री होने के लिए जरूरी होता है.
2. मुश्किल सवालों के कॉन्सेप्ट क्लियर कर लें
परीक्षा के लिए करीब एक महीने का वक्त बचा है. ऐसे में ज्यादातर छाक्षों ने अब तक पूरा कोर्स पढ़ लिया होगा. ऐसे में वे सवाल जो कठिन हैं, उन्हें नोट करें और टीचर्स से पूछें. मुश्किल सवालों के कॉन्सेप्ट क्लियर कर लें और उन्हें समझने में थोड़ा ज्यादा समय दें. अगर परीक्षा में ये सवाल आ गया तो पॉजिटिव अप्रोच लेकर चले कि हां मैं ये कर सकता हूं. यह आत्मविश्वास सफलता दिलाएगा.
3. लिमिटेड शब्दों और समय में आंसर लिखने की प्रैक्टिस करें
आप जितना हो सकते बचे हुए समय में रिवीजन के साथ आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करें. रोजाना प्रश्नों के उत्तर को लिखकर प्रैक्टिस करने की आदत डालें. इससे आप मेन एग्जाम के लिए खुद को अच्छे से तैयार कर पाएंगे. खूबसूरत राइटिंग के साथ-साथ हाइलाइट बॉक्स भी बनाएं. समय और शब्दों की सीमा का ध्यान रखें. इससे आपको फाइन एग्जाम में कोई दिक्कत नहीं होगी और आप समय के हिसाब से प्रश्न पत्र हल कर पाएंगे.
4. सेंपल पेपर हल करें
पुराने सालों के क्विश्चन पेपर्स को ठीक उसी तरह सॉल्व करें, जैसे की फाइनल एग्जाम दे रहे हों. इससे आप अपनी हैंड राइटिंग और टाइम मैनेजमेंट का आंकलन कर पाएंगे और समय रहते कमियों को दूर किया जा सकेगा.
5. ब्लू प्रिंट के आधार पर करें तैयारी
एमपी बोर्ड ने हाल ही में कक्षा दसवीं और 12वीं के छात्रों के लिए ब्लू प्रिंट जारी किया था. आप उसकी सहायता से एग्जाम की प्रिपरेशन करें, क्योंकि पेपर का पैटर्न ब्लू प्रिंट के आधार पर ही आएगा. अगर आप इसके अनुसार तैयारी करेंगे तो परीक्षा में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर: MP BOARD ने जारी की 500 प्रश्नों की नई प्रश्न बैंक, किए गए ये बदलाव
ये भी पढ़ें: MP BOARD 2021: छात्रों के लिए बड़ी खबर, घर से ही परीक्षा दे सकेंगे इन कक्षाओं के STUDENT
WATCH LIVE TV