MP BOARD 2021: छात्रों के लिए बड़ी खबर, घर से ही परीक्षा दे सकेंगे इन कक्षाओं के STUDENT
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh879629

MP BOARD 2021: छात्रों के लिए बड़ी खबर, घर से ही परीक्षा दे सकेंगे इन कक्षाओं के STUDENT

कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने के लिए विभाग ने स्कूलों को दो विकल्प दिए गए हैं. 

सांकेतिक फोटो...

भोपाल: राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षा 9वीं-11वीं और 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं. जारी किए गए निर्देश में बताया गया है कि कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं तथा कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए दो विकल्प होंगे. एक विकल्प ऑनलाइन परीक्षा का होगा, जबकि दूसरे विकल्प के तहत छात्र घर से ही पेपर दे सकेंगे.

विभाग ने साफ कर दिया है कि सभी सरकारी स्कूलों में विकल्प दो के अनुसार पेपर होंगे, मतलब छात्र घर से ही पेपर दे सकेंगे. विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि निजी स्कूल अपने हिसाब से किसी एक विकल्प के तहत परीक्षा आयोजित करा सकते हैं.

स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं संबंधित बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई के निर्देश के अनुसार ही आयोजित होगी.

स्कूल तय करेंगे कैसे होगी परीक्षा
हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9वीं और 11वीं की परीक्षाओ का शेड्यूलऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया था, जिसके मुताबिक 12 अप्रैल से परीक्षा प्रस्तावित है, लेकिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते  9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के आयोजित काराने को लेकर संशय बना हुआ था. जिसके बाद आज विभाग ने परीक्षा कराने के लिए स्कूलों को दो विकल्प दिए हैं. अब देखना होगा कि निजी स्कूल किस विकल्प के तहत परीक्षा आयोजित कराएंगे. 

fallback

 

कैसे होगी  10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा
एमपी बोर्ड ने कुछ दिनों पहले ही 10वीं और 12वीं विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा लेने का आदेश जारी किया था. जारी आदेश के अनुसार 12 अप्रैल 2021 से परीक्षा ली जानी थी, जिसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थीं. इसी बीच प्री बोर्ड परीक्षा के संबंध में हाल ही में मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि  कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी. बढ़ते संक्रमण के चलते प्री- बोर्ड परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने की तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि आज विभाग ने आदेश जारी कर परीक्षा कराने को लेकर दो विकल्प निजी स्कूलों को दिए हैं.

कब होगी एमपी बोर्ड परीक्षा

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं के छात्रों की परीक्षाएं 30 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी. जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 मई से आयोजित की जाएंगी. बोर्ड द्वारा परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. अधिक जानकारी अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: MP Board Exam: घर से परीक्षा दे सकेंगे 9वीं/11वीं के छात्र, जानें डिटेल्स

ये भी पढ़ें: MP BOARD 2021: 10वीं-12वीं के छात्रों को बड़ी राहत, यहां क्लिक कर जान लें Student

WATCH LIVE TV

Trending news