भोपाल/प्रमोद: नगर निकाय चुनाव के लिए राजनैतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं. पार्टी संगठन को सक्रिय करने के साथ ही चुनावी घोषणा पत्र तैयार किए जा रहे हैं. इस बीच खबर आयी है कि भाजपा दो घोषणा पत्रों के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. भाजपा की नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता ने यह दावा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो घोषणापत्र बनाने की ये है वजह
खबर के अनुसार, भाजपा नगर निकाय चुनाव के लिए जो दो घोषणा पत्र बनाएगी, उसमें से एक घोषणा पत्र स्थानीय मुद्दों पर होगा. गौरतलब है कि हर निकाय के लिए पार्टी अलग घोषणा पत्र बनाएगी. वहीं दूसरा घोषणा पत्र प्रदेश स्तरीय मुद्दों को लेकर होगा.


'बीजेपी फहराएगी जीत का परचम'
नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता का दावा है कि बीजेपी निकाय चुनाव में एक तरफा जीत का परचम फहराएगी.


बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने बताया था कि 3 मार्च, 2021 को वोटर लिस्ट फाइनल हो जाएगी, जिसके तुरंत बाद चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने ये भी बताया कि निकाय चुनाव ईवीएम से होंगे. सरपंच के चुनाव मतपत्र से कराए जाएंगे. कोरोना को देखते हुए इस बार घर बैठे ही प्रत्याशी चुनाव के लिए नामांकन कर सकेंगे. 


मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल 2020 तक होने थे लेकिन कोरोना के चलते इन्हें टाल दिया गया था. प्रदेश के 407 नगरीय निकायों में से 307 का कार्यकाल 25 सितंबर 2020 को समाप्त हो चुका है. 


WATCH LIVE TV