Panna Accident: पन्ना में हिट एंड रन केस, कार ने ऑटो को मारी टक्कर, 1 की मौत, 6 से ज्यादा लोग घायल
Panna Hit and Run Case: मध्य प्रदेश (MP News) पन्ना जिले में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पर एक अनियंत्रित कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि इतने लोग घायल हो गए हैं.
पीयूष शुक्ला/ पन्ना: मध्य प्रदेश (MP News) के पन्ना जिले में एक हिट एंड (Hit and Run Case in Panna) रन का मामला सामने आया है. बता दें कि अजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति नगर में एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी जिसकी वजह से एक युवक की मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है. जानिए कैसे हुई ये घटना.
कहां का है मामला
पूरा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति नगर का है. बता दें कि अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बीरा का परिवार ऑटो से मकरसंक्रांति मेला देखने अजयगढ़ आया था. जब ये लोग मेला देखकर वापस लौट रहे थे तो इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को ठोकर मार दी जिसकी वजह से देवीदीन रैकवार पिता बल्दू रैकवार उम्र 40 वर्ष निवासी वीरा की मौके पर ही मौत हो गई.
इसके अलावा राजकुमारी कहार पति राजाराम कहार उम्र 25 वर्ष निवासी वीरा, ममता कहार पति देवीदीन कहार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम वीरा, विजय कुशवाहा पिता राममिलन कुशवाहा उम्र 12 वर्ष निवासी कालिंजर, शिवचरण पिता विजय उम्र 12 वर्ष निवासी कालिंजर, भोली रैकवार पिता देवीदीन रैकवार उम्र 6 साल निवासी बीरा घायल हो गए हैं. घायलों को डायल 100 एवं 108 एम्बुलेंस की मदद से अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही साथ दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और कार को जब्त करके विवेचना शुरू कर दी है. घायलों का इस समय जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Gwalior Airport: खुशखबरी! ग्वालियर को मिली नई हवाई सेवा की सौगात, आज से शुरू होगी ये फ्लाइट
हिट एंड रन कानून
बीते दिन हिट एंड रन के नए कानून को लेकर काफी प्रदर्शन हुआ था. इसके तहत सड़क हादसे के बाद मौके से भागने वाले चालक को 10 साल की सजा और 8 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान की बात कही गई थी. जिसके बाद ड्राइवरों की मांग थी कि सरकार इस काले कानून को वापस ले. इसका असर देश भर में देखने को मिला इस कानून पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि ये लागू नहीं हुआ था.