Gwalior Airport: खुशखबरी! ग्वालियर को मिली नई हवाई सेवा की सौगात, आज से शुरू होगी ये फ्लाइट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2062011

Gwalior Airport: खुशखबरी! ग्वालियर को मिली नई हवाई सेवा की सौगात, आज से शुरू होगी ये फ्लाइट

Gwalior to Bengaluru Direct Flight: मध्य प्रदेश (MP News) के निवासियों के लिए एक और खुशखबरी है. बता दें कि आज से ग्वालियर और बेंगलुरु के बीच डायरेक्ट हवाई यात्रा की शुरुआत होगी. इससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को आसानी होगी. 

Gwalior Airport: खुशखबरी! ग्वालियर को मिली नई हवाई सेवा की सौगात, आज से शुरू होगी ये फ्लाइट

Gwalior to Bengaluru Direct Flight: देश और दुनिया की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सबसे सुविधाजनक हवाई यात्रा होती है. इससे लोगों के समय में काफी ज्यादा बचत होती है. लोग आवश्यकता अनुसार चाहते हैं कि उनके आस- पास एयर पोर्ट हो जिसका वो फायदा उठा सकें. इसी से जुड़ी खबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आ रही है. बता दें कि आज से ग्वालियर और बेंगलुरु के बीच सीधी फ्लाइट (Gwalior to Bengaluru Direct Flight) की शुरुआत होगी. इससे ग्वालियर और उसके आस- पास के इलाकों में रहने वाले यात्रियों के लिए हवाई सेवा में काफी ज्यादा आसानी होगी. 

आज से शुरु होगी सेवा
ग्वालियर विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल से बेंगलुरु के लिए आज से सीधी हवाई यात्रा की शुरुआत होगी. प्रदेश के मुखिया डॅाक्टर मोहन यादव दोपगर 2.45 पर हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे. बता दें कि डायरेक्ट बैंगलोर जाने वाली फ्लाइट से एयर कनेक्टिविटी को काफी ज्यादा मजबूती प्रदान होगी. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ये फ्लाइट 3 घंटे 15 मिनट में ग्वालियर से बैंगलोर की दूरी तय करेगी. 

केंद्रीय मंत्री ने दी थी जानकारी 
देश के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते दिन ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट सेवा शुरु होने की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म ट्विटर पर लिखा था कि ग्वालियर में निरंतर बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए, एयर इंडिया एक्सप्रेस के सहयोग से ग्वालियर से दिल्ली और ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच नए वर्ष में अतरिक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी.  

ये भी पढ़ें: MP Corona update: एमपी में नहीं मिला कोविड पॅाजिटिव, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले इतने नए केस

14 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू होने वाली इन उड़ानों से यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही ग्वालियर का दिल्ली एवं बेंगलुरु से जुड़ाव और मजबूत होगा. ऐसे में जानकारी मिली है कि आज ग्वालियर से बैंगलोर के लिए फ्लाइट की शुरुआत होगी. इससे आवागमन में सुलभता होगी. बता दें कि बैंगलोर आईटी का बहुत बड़ा हब है जहां पर देश- दुनिया से लोग जॅाब करने के लिए जाते हैं. 

Trending news