MP News: एक्शन मोड में MP पुलिस, तेज हुई अपराधियों को पकड़ने की मुहिम, ऐसे रखी जाएगी नजर
MP News: मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से लगातार प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है. इसी के तहत प्रदेश में 564 आदतन अपराधियों की लिस्ट बनाई गई है जिसमें अगर उनको कोर्ट से जमानत मिल जाती है तो पुलिस उसे रद्द कराने की तैयारी में है.
MP News: प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही अपराधियों पर लगाम लगाने के कई आदेश लगातार जारी हो रहे है. कल ही इंदौर में एक आदेश जारी हुआ था कि आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए उनके नाम की लिस्ट तैयार की जा रही थी. अब भोपाल से भी ऐसी ही खबर आ रही है जिसमें पुलिस आदतन अपराधियों की जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है.
क्या है पूरी तैयारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर पुलिस ने 44 जिलों में अपराधियों को चिन्हित करने के लिए सूची बनाएगी. प्रदेश को अपराध मुक्त करने की दिशा में मुख्यमंत्री का ये एक और बड़ा कदम है. इसमें पुलिस 564 अपराधियों के नामों की लिस्ट बनाएगी जिनको अगर कोर्ट से जमानत मिल रही है तो जमानत को रद्द कराया जाएगा.
भोपाल समेत प्रदेश में
गंभीर अपराधों करने के बावजूद अगर आरोपी जमानत पर है तो इनकी जमानत को कैंसिल कराया जाएगा. भोपाल में 20 जबकि पूरे प्रदेश में ऐसे 564 अपराधियों की सूची तैयार की गई है. आरोपियों की लिस्ट को तैयार कर गृह विभाग को भेजा जाएगा. जिसके बाद बाकी की कार्यवाई को आगे बढ़ाया जाएगा.
अपराधियों का
अगर अपराधियों को किसी कारण जमानत मिली हुई है. उनको जमानत मिलने के बाद उनकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी कु उनका व्यवहार कैसा है, प्रदेश में फिर से इनके कारण अपराध तो नहीं बढ़ रहा है. इन तमाम तरीके की जांच के बाद पुलिस जमानत निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगी.
बाकी प्रदेश में
इंदौर शहर में सबसे ज्यादा 111 अपराधियों की सूची तैयार की गई है. प्रदेश के 44 जिलों में जमानत पर छूटे आरोपियों को चिन्हित किया गया है. इनमें गंभीर अपराध जैसे हत्या,दुष्कर्म,अपहरण,एनएसए जैसे मामलो के आरोपी हैं. इंदौर में कुल 111 आरोपी, जबलपुर में 87, ग्वालियर में 36, रीवा में 31, उज्जैन में 26, शहडोल में 20 और भोपाल में 20 आरोपी चिन्हित किए गए हैं.