भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. अब तक कुल 22 विधायक अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज चुके हैं. वहीं एक विधायक ने इस्तीफा भेजकर भारतीय जनता पार्टी का दामन भी थामन लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कांग्रेसियों ने दिया इस्तीफा
अब तक कुल 22 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. जिनमें से 6 कामलनाथ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इस्तीफा देने वाले विधायकों में रघुराज कंसाना, कमलेश जाटव, भांडेर से रक्षा संत्राव, अशोक नगर से जजपाल सिंह जज्जी, शिवपुरी से सुरेश धाकड़, ओपी एस भदौरिया, रणवीर जाटव, गिरराज दंडोतिया, जसवंत जाटव, हरदीप डंग, मुन्ना लाल गोयल, ब्रिजेंद्र यादव, दत्तिगांव से राजवर्धन सिंह, एंदल सिंह कंसाना, मनोज चौधरी शामिल हैं.


कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु से लौटे बिसाहूलाल साहू ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है और बीजेपी के साथ जुड़ गए हैं.


इस्तीफा देने वालों में 6 मंत्री भी शामिल
इस्तीफा देने वालों में इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद राजपूत भी शामिल हैं, जो कमलनाथ सरकार में मंत्री थे.


कांग्रेस सेवा दल में भी इस्तीफों का दौर
प्रदेश कांग्रेस संगठन के साथ कांग्रेस सेवा दल में भी इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. सिंधिया समर्थक माने जाने वाले सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतेंद्र यादव ने दिया पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.


यह भी पढ़ें: सियासी घटनाक्रम पर दिग्विजय सिंह के भाई का बयान- हम विपक्ष में बैठने को तैयार लेकिन...


लाइव टीवी देखें: