भोपाल: मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं मौसम है कि अभी भी अपने रंग बदल रहा है. कहीं उमस देखने को मिल रही है तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. यह पहली बार ही है कि अक्टूबर का महीना खत्म होने जा रहा है और बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में रात का पारा 0.4 डिग्री गिरा है और 48 घंटे में करीब 4 डिग्री की कमी तापमान में पाई गई है. इस बीच मौसम विभागने सोमवार शाम और रात में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना भी जताई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश के इन तीन जिलों में हल्की बारिश
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में शिवपुरी, श्योपुर और मुरैना में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि ग्वालियर में बादल छाने के संकेत भी मिले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रशांत महासागर में ला-निना प्रभाव के चलते नवंबर-दिसंबर में मध्य प्रदेश में जबरदस्त ठंड पड़ने के आसार हैं. इससे अगले दो महीनों में उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ही जबरदस्त बर्फबारी हो सकती है. इससे उत्तर से आने वाली हवाएं सर्दी बढ़ाएंगी. 


ये भी पढ़ें- मांधाता पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल से लोगों ने पूछा किस मुंह से यहां वोट मांगने आए हो?


इन प्रदेशों में लौट सकता है मौसम
वहीं भारतीय मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, ओडिशा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में लौट सकता है, लेकिन इससे पहले इन इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.


WATCH LIVE TV