MP Weather Update: 2 दर्जन से अधिक जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में गिर सकते हैं ओले
मौसम विभाग ने कई संभागों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है...
आकाश द्विवेदी/भोपाल: मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटों में दमोह, सागर समेत कई जिलों में आंधी-तूफान के बाद जोरदार बारिश हुई. इसके बाद मौसम विभाग ने कई संभागों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में राज्य के 2 दर्जन से अधिक जिलों में बदरा बरसेंगे.
इन जिलों में होगी बारिश!
होशंगाबाद, शहडोल, भोपाल, सागर, अशोकनगर, टीकमगढ़, भिण्ड, मुरैना, विदिशा, रायसेन
इन जगहों पर गिर सकते हैं ओले
गुना, शिवपुरी, श्योपुर,ग्वालियर, खण्डवा, खरगोन और बड़वानी में बारिश के कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं.
मौसम विभाग के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने कहा, 'पंजाब से उत्तरी मध्यप्रदेश तक कम दबाव का क्षेत्र बनने से नमी आई और बारिश हुई'. यह सिलसिला अगले दो दिनों तक चल सकता है.
भारत में हर साल जून-जुलाई के महीने में जमकर बारिश होती है. इस दौरान होने वाली बारिश देश में सालाना होने वाली बारिश का लगभग 70 फीसदी होती है. लेकिन इस बार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दो दिन की देरी से दस्तक दे रहा है. केरल में मॉनसून के 3 जून तक पहुंचने का अनुमान है. हालांकि मौसम विभाग ने पहले 31 मई को मॉनसून के दस्तक देने का अनुमान जताया था. अब इसकी शुरुआत 3 जून तक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: जल्द दूर होगी कोरोना वैक्सीन की किल्लत, जुलाई तक देश में बनेंगी 10-12 करोड़ डोज हर माह
WATCH LIVE TV