जल्द दूर होगी कोरोना वैक्सीन की किल्लत, जुलाई तक देश में बनेंगी 10-12 करोड़ डोज हर माह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh911500

जल्द दूर होगी कोरोना वैक्सीन की किल्लत, जुलाई तक देश में बनेंगी 10-12 करोड़ डोज हर माह

भारत बायोटेक अपनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन की 10-12 करोड़ डोज हर माह तैयार करेगी. 

फाइल फोटो.

नई दिल्लीः देश में कुछ जगहों से वैक्सीन की किल्लत की खबरें आ रही हैं. हालांकि अब यह कमी जल्द ही दूर होने वाली है. दरअसल एक खबर के अनुसार, भारत बायोटेक अपनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन की 10-12 करोड़ डोज हर माह तैयार करेगी. 

देश को हर माह मिलेंगी 25 करोड़ डोज
टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के अधिकारियों का कहना है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी सरकार को एक पत्र लिखकर अपनी उत्पादन क्षमता को 50 फीसदी बढ़ाने की बात कही है. यदि ऐसा होता है तो सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया भी जुलाई के आखिर तक 10-12 करोड़ डोज प्रतिमाह का उत्पादन करने लगेगी. चूंकि भारत बायोटेक भी इतनी ही डोज के उत्पादन का दावा कर रही है तो इस तरह अगस्त में भारत को हर माह करीब 25 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज मिल सकती हैं. अभी दोनों कंपनियां मिलकर हर माह 7-7.5 करोड़ वैक्सीन की डोज ही बना पा रही हैं. 

मॉडर्ना वैक्सीन के लिए सिप्ला ने मांगी रियायत
भारत में फार्मा कंपनी मॉडर्ना की सिंगल डोज वैक्सीन को जल्द लाने के लिए सिप्ला कंपनी ने सरकार से कई रियायतें मांगी हैं. इन रियायतों में क्षतिपूर्ति, मूल्य सीमा में छूट, ब्रिजिंग ट्रायल और बुनियादी सीमा शुल्क में छूट देने की मांग की गई है. 

  

Trending news