MP weather update: एमपी में रात के तापमान में तेजी से गिरावट, जल्द शुरू होगा कड़ाके की ठंड का दौर
MP Weather News: मध्यप्रदेश में बादलों के छटने के कारण हल्की गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जिलों का न्यूनतम पारा गिरकर रविवार 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
MP Weather News: मध्यप्रदेश में बादलों के छटने के कारण हल्की गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जिलों का न्यूनतम पारा गिरकर रविवार 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस सीजन में शनिवार-रविवार को ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.
बता दें कि छिंदवाड़ा में 15.9, रायसेन में 16.2, जबलपुर में 16.5 , राजधानी भोपाल में 16.9, बैतूल में 17, ग्वालियर में 17.6, इंदौर में 20.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं भोपाल में इस सीजन का सबसे कम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. जो सीजन की सबसे बड़ी गिरावट है.
कहां पर रहा अधिकतम तापमान
वहीं प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान स्थिर बना हुआ है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान उज्जैन में 34.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं नर्मदापुरुम में 34, भोपाल 33.7, जबलपुर 31, ग्वालियर 33.3, इंदौर में 33 डिग्री दर्ज किया गया.
Weather Update: MP में सुबह - शाम लोगों को महसूस होगी ठंड, छत्तीसगढ़ में भी बदला मौसम
मौसम में क्यों हो रहा बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान के आसपास एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बना हुआ है. इसके अलावा उत्तरी मध्य प्रदेश पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है. इसके असर से हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है. इस कारण तापमान में बदलाव दिखाई दे रहा है.
आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
वहीं मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से आगे बढ़ेगा. इसके बाद रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एमपी में किसी भी स्थान पर बारिश नहीं होने का अनुमान जताया है. मौसम शुष्क बना रहेगा. आसमान में अगर बादल साफ रहेंगे तो आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ में भी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम शुष्क बना है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दो दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. जिसकी वजह से ठंड में भी बढ़ोत्तरी होगी. इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि अच्छी खासी ठंड पड़ेगी. मौसम में परिवर्तन होने की वजह किसानों को फायदा होगा. क्योंकि खेतों की नमी बरकरार रहेगी जो की आलू की बुआई के लिए अच्छी साबित होगी.