IPL 2024: रोहित शर्मा ने छोड़ी MI की कप्तानी, अब इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को IPL 2024 के लिए अपना कप्तान बना दिया है. पांड्या को हाल ही में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) से मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians ) में वापस लाया गया था. पंड्या MI में रोहित शर्मा की जगह लेंगे. रोहित शर्मा 2013 से मुंबई इंडियंस के कप्तान थे.
मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को IPL 2024 के लिए अपना कप्तान बना दिया है. पांड्या को हाल ही में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) से मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians ) में वापस लाया गया था. पंड्या MI में रोहित शर्मा की जगह लेंगे. रोहित शर्मा 2013 से मुंबई इंडियंस के कप्तान थे.
रोहित ने 5 बार टीम MI को चैंपियन भी बनाया है. दूसरे ओर हार्दिक पंड्या इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान रह चुके हैं. पंड्या ने GT को दो बार फाइनल तक पहुंचाया है. हालांकि, 2022 में गुजरात की टीम को जीत मिली थी, लेकिन 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स से फाइनल हार गई थी. रोहित फ्रेंचाइजी के लिए आगामी सीजन में खेलते रहेंगे.
5 सीजन जिता चुके हैं रोहित शर्मा
2013 में फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को उस वक्त कप्तानी सौंपी थी, जब 2013 के शुरुआती दौर में रिकी पोंटिंग की कप्तानी ने मुंबई इंडियन्स ने खराब प्रदर्शन किया था. इसके बाद रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम को IPL में चैंपियन बनाया. पिछले सीजन में मुंबई की टीम प्लेऑफ तक तो पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबले तक नहीं पहुंच पाई थी. रोहित ने टीम को चार और खिताब दिलाए हैं. रोहित शर्मा ने IPL ट्रॉफी जीतने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व और चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है.
जानें टीम ने क्या कहा?
मुंबई इंडियंस के ग्लोबल परफॉर्मेंस हेड महेला जयवर्धने ने कहा कि मुंबई इंडियंस के लिए यह भविष्य की तैयारी की दिशा में यह बड़ा फैसला है. मुंबई इंडियंस के लिए अब तक सचिन तेंदुलकर से लेकर हरभजन सिंह और रिकी पोंटिंग से लेकर रोहित शर्मा तक हमेशा असाधारण कप्तान मिले हैं. इन सभी कप्तानों ने टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ भविष्य के लिए टीम को मजबूत करने पर भी नजर रखी है. इसी विचारधारा के अनुरूप हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे.