मुंबई: मायानगरी मुंबई से एक खुश कर देने वाली खबर आई है. यहां की मालवणी पुलिस ने एक साल की अगवा बच्ची को सही सलामत बरामद कर उसकी मां से मिला दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP व्यापमं ANMTST भर्ती 2021 : नर्स के इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती, 23 जनवरी तक करें अप्लाई


जानिए क्या है अपहरण पूरा मामला
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मालवणी में रहने वाले राठौड़ परिवार के घर इसी 5 जनवरी को 24 साल की एक महिला आई. कोई आसरा नहीं होने की बात कह कर महिला ने उनके घर मे एक रात रहने की इजाजत मांगी. राठौड़ दंपति को महिला पर दया आ गई और उन्होंने उसे अपने घर में पनाह दे दी. 


अनजान महिला पर दया दिखानी भारी पड़ी
लेकिन अनजान महिला पर उनकी यह दया भारी पड़ी. वह अगले दिन सुबह उनकी एक साल की बच्ची को घुमाने के बहाने बाहर ले गई और वापस नहीं लौटी. बच्ची के परिजनों ने इसकी शिकायत मालवणी पुलिस थाने में दर्ज कराई. 


पुलिस ने 48 घंटे में बच्ची को ढूंढ निकाला
मालवणी पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर राजने के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गईं. इस टीम ने रात-दिन एक कर टेक्निकल सर्विलांस से आरोपी महिला का मोबाइल लोकेशन पता कर लिया और ठाणे से बच्ची को सही सलामत बरामद करने में सफलता हासिल की. पुलिस आरो महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है कि उसने मासूम का अपहरण क्यों किया.



CBSE 10वीं और 12वीं की डेटशीट जल्द, यहां कर सकेंगे डाउनलोड, देखे Latest Updates


मां का अपनी मासूम बेटी से मिलन का नजारा भावुक कर देने वाला था
वहीं अपनी एक साल की बच्ची को पाकर थाने में मां के खुशी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. वह लगातार रोते हुए कह रही थी मेरी बच्ची मिल गई, मेरी बच्ची मिल गई. ।मां पुलिस वालों का शुक्रिया अदा करने के बाद उनसे गले भी मिली. राठौड़ दंपति ने इंस्पेक्टर राजने से कहा, "आपने वादा किया था कि मेरी बच्ची मिलेगी.आपने निभाया भी."


WATCH LIVE TV