छात्रों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं फिजिकली संचालित नहीं की गई हैं. जिसकी वजह से प्रैक्टिकल नहीं हो पाया है. ऐसे में अगर प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं तो वे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे. हालांकि रमेश पोखरियाल ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से आयोजित की जाएंगी. वहीं, थ्योरी की परीक्षाएं मई से आयोजित की जाएंगी. इस बात का ऐलान केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद बीते दिनों किया था. जिसके बाद से ही छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट शीट का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा कई छात्रों ने प्रैक्टिकल की कक्षाओं को रद्द करने की मांग की है.
तंग आकर चिड़ियाघर से भागा शुतुरमुर्ग, देखें VIRAL VIDEO
छात्रों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं फिजिकली संचालित नहीं की गई हैं. जिसकी वजह से प्रैक्टिकल नहीं हो पाया है. ऐसे में अगर प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं तो वे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे. हालांकि रमेश पोखरियाल ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2021 की डेट शीट यहां कर सकेंगे चेक
सीबीएसई की वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की डेट शीट जल्द ही जारी की जाएगी. इसलिए 10वीं और 12वीं 2020 की परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों को सला है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें. ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
चिम्पैंजी और कछुए की दोस्ती आपको कर देगी इमोशनल, देखें VIRAL VIDEO
सीबीएसई 10वीं और 12वीं एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
1-सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, यानी, cbse.nic.in पर जाएं.
2- होम पेज पर जाकर '10वीं और 12वीं डेट शीट लिंक पर क्लिक करें.
3-पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें.
4- पीडीएफ फाइल की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
7th Pay Commission: नए साल पर इन कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी, एरियर के साथ इस महीने मिलेगा वेतन
आप भी बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये काम
अगर आपके शरीर पर है इस जगह तिल, तो जानिए क्या है इसका मतलब
WATCH LIVE TV-