सुकमा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Naxali News Update) में नक्सली अपनी मौजूदगी बताने के लिए हर दिन किसी न किसी जिले में कुछ कर रहे हैं. अब सुकमा के कुंदेड़ इलाके (Kunded Village Of Sukma) से नक्सली अपने साथ सात युवकों को ले गए थे. उन्हें छुड़ाने गए ग्रामीण भी गांव में नहीं लौटे थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि देर रात नक्सलियों ने जन अदालत लगाकार सभी ग्रामीणों को रिहा कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रांसजेंडर राधा को मिला पहला पहचान प्रमाण पत्र, आंखों में आंसू लिए बोलीं-'मैं डॉक्टर बनना चाहती थी'


18 जुलाई को किया था अगवा
दरअसल, जगरगुंडा क्षेत्र के कुदेड़ गांव में 18 जुलाई की रात हथियारबंद नक्सली स्थानीय 7 युवकों को अगवा कर ले गए थे. अगले दिन इन युवकों की रिहाई के लिए 14 ग्रामीण जंगल की ओर रवाना हुए, लेकिन वह भी नहीं लौटे सकें थे. 


जनअदालत लगाकर छोड़ा
कल रात को सभी ग्रामीण और सात युवक कुंदेड़ गांव पहुंचे. नक्सलियों ने युवकों पर पुलिस से बात करने और मुखबिरी का आरोप लगाया गया. बताया जा रहा है कि सातों युवकों को रिहा करवाने आधा गांव पहुंचा था. नक्सलियों ने तोलावर्ती इलाके में नक्सलियों ने जनअदालत लगाया था. जनअदालत में युवकों को अंतिम मौका देते हुए छोड़ा. 


सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनते ही एमपी के विकास पर जोर, अब दिया यह बड़ा तोहफा


हाल ही में नारायणपुर में हमला हुआ था
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को ही नक्सलियों ने बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में विधायक चंदन कश्यप की सुरक्षा में लगी फोर्स पर हमला कर दिया. इस हमले में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया था.   


WATCH LIVE TV