New Year Holiday Plan: नया साल आने वाला है. इस मौके पर पुराने साल को विदा करने के साथ नए साल के स्वागत के लिए लोग अभी से प्लान करने लगे हैं. कई लो इस मौके पर धार्मिक यात्राएं करेंगे. वहीं कई लोग भारत में ही पर्यटन वाली जगहों पर नए साल की छुट्टी मनाएंगे. हालांकि, बहुत से लोग नए साल की छुट्टी विदेश में मनाने जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए साल के लिए प्लानिंग
अगर आपक भी उनमें से हैं जो अपने छुट्टियां विदेश में मनाना चाहते हैं. तो निश्चित तौर पर आप प्लानिंग तो बनाने लगे होंगे. बहुत से लोग अभी तक वीजा और टिकट ले चुके होंगे. ऐसे में उन लोगों के लिए समस्या है जो अभी तक वीजा नहीं ले पाएं हैं. आइये इस समस्या का समाधान हम आपको बताते हैं.


नहीं मिला वीजा तो परेशान न हों
अगर आपकी इच्छा विदेश में नया साल मनाने की है और आप को वीजा नहीं मिला या ले नहीं पाए तो चिंता मत करिए. कई देश ऐसे हैं जहां भारतीय बिना वीजा के भी जा सकते हैं और अन्य देशों के मुकाबले कम खर्च में अच्छा इंज्वाए कर सकते हैं. आइये जानते हैं इन देशों के नाम.


पड़ोस में फ्री एंट्री
फ्री वीजा वाले देंशों में तो कुछ अपने पड़ोसी ही है. इसमें नेपाल, भूटान, श्रीलंका का नाम शामिल हैं. यहां के प्राकृतिक नजारों के बीच आप छुट्टियां मना सकते हैं. खास बात ये की आपको यहां भारतीय संस्कृति के साथ ही इंडियन फूड भी बहुत आसानी से मिल जाएंगे.


इन देशों में फ्री वीजा
थाईलैंड के साथ ही अंगोला, बार्बाडोस, भूटान, डॉमिनिका, अल सल्वाडोर, फिजी, गैबॉन, गांबिया, ग्रेनाडा, हैती, जमैका, कजाख्स्तान, मकाऊ, मॉरिशस, माइक्रोनीजिया, नेपाल, फलीस्तीन, सेंट किट्स और नेविस, सेनेगल, सेंट विंसेंट, त्रिनिदाद टोबैगो, श्रीलंका में भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं.


कहां कितने दिन रुक सकते हैं
इन सभी देशों ने भारतियों को पर्यटन के लिए फ्री वीजा तो दे रखा है. लेकिन, ऐसा न करिएगा की आप लौटने की प्लानिंग के बिना ही वहां पहुंच जाएं. ऐसे में पहले से जान लीजिए किस देश में आप बिना वीजा के कितने दिन बिता सकते हैं.


- जमैका, नेपाल और फलीस्तीन में कोई टाइम लिमिट नहीं है. यहां भारतीय जब तक चाहें रह सकते हैं.
- डॉमिनिका 180 दिन और फिजी 120 दिन तक बिना वीजा के भारतीयों को रहने की परमीशन है.
- भूटान में इंडियन केवल 14 दिनों तक रह सकते हैं. हालांकि, भूटान अपने यहां पर्यटन के लिए किसी को ज्यादा परमीशन नहीं देता.
- अन्य देशों में यह सुविधा 30 दिन से 90 दिन के बीच है.


ध्यान रखें ये बात
यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट और संभवत: लेटेस्ट अपडेट के अनुसार दी गई है. अगर आप इन देशों में से कही भी जाना चाहते हैं तो आपको चाहिए की इन देशों से संबंधित विभाग की वेबसाइट या भारत में मौजूद दूतावास की वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं. इसके साथ ही इंटरनेट पर टूर के संबंध में कई लेख हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं.