नई दिल्ली. गैस सिलेंडर खत्म होने के बाद अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि अब आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए गैस सिलेंडर बुक कर सकेंगे. इण्डेन Gas ने अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा 1 फरवरी से शुरू कर दी है. इण्डेन Gas के अधिकारियों ने कहा कि अब ग्राहक सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके सिलेंडर बुक करवा सकते हैं. वहीं, ग्राहक मिस्ड कॉल के जरिए नए सिलेंडर का कनेक्शन भी ले सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Union Budget 2021-22: बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा, यहां जानिए सबकुछ


हालांकि, इसका लाभ लेने के लिए ग्राहकों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मिस्ड कॉल देना होगा. इस सुविधा का लाभ देश के किसी भी हिस्से के ग्राहक उठा सकेंगे. अधिक जानकारी ग्राहक नजदीकी इण्डेन Gas सेंटर से भी प्राप्त कर सकते हैं.


इस नंबर पर देना होगा मिस्ड कॉल
इण्डेन Gas के ग्राहकों को सुविधा का लाभ लेने के लिए 8454955555 पर मिस्ड कॉल देना होगा. मिस्ड कॉल देते ही सिलेंडर बुक हो जाएगा. सिलेंडर बुक होते ही ग्राहक के मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आ जाएगा. इस सुविधा के शुरू होने से ग्राहकों को अब लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा और न ही उन्हें इण्डेन Gas के ऑफिस जाने की जरूरत पड़ेगी.


सीएम शिवराज ने की आम बजट की तारीफ, ''समाज के सभी वर्गों का रखा गया ध्यान"


नहीं देना होगा कोई चार्ज
मिस्ड कॉल के जरिए बुकिंग का एक फायदा यह भी है आईवीआरएस कॉल्स की तरह ग्राहकों को कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा. इस सुविधा से उन लोगों के लिए एलपीजी गैस बुक करना आसान हो जाएगा, जो IVRS कॉल में परेशानियों का सामना करते हैं. 


कचरा फ्री इंदौर का अगला लक्ष्य बेगर फ्री का, 8 करोड़ की लागत से 5 हजार भिक्षुओं को देगा ट्रेनिंग


WATCH LIVE TV-