सागरः बुंदेलखंड अंचल में शादी के नाम पर लड़कियों को बेचे जाने के मामले अभी भी देखने को मिल रहे हैं. सालों से क्षेत्र में उड़ीसा की लड़कियों को विवाह के नाम से बेचा जा रहा है. ऐसे कई परिवार है जहां उड़ीसा की लड़की से लड़के ने विवाह किया और गृहस्थी चल रही है. इस बीच लड़कियों को खरीदने और बेचने का सनसनी खेज मामला भी सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मामला सागर जिले के बंडा तहसील से जुड़ा हुआ है. थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि एक मामला सामने आया है, जिसमें उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से लड़कियों को लाकर सागर, दमोह और आस-पास के क्षेत्रों में शादी करवाई जाती थी और उसके एवज में पैसे ले लिए जाते थे. मामला संज्ञान में आने के बाद पीडि़ता द्वारा महिला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. जिसका कहना है कि उसे शादी के नाम पर कई जगह बेचा गया है. पुसिस का कहना है कि अभी एक ही लड़की का मामला सामने आया है, जो संदेही है उनसे पूछताछ की जा रही है.  पूछताछ के बाद जो चीज निकलकर सामने आयेगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. 


पुलिस ने की महिला की मदद


दरअसल, एक महिला ने पुलिस हेल्प लाइन पर मदद मांगी थी. उसका कहना था कि उसके ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस महिला द्वारा बताए गए गांव पहुंची जहां पुलिस को पता चला कि पुलिस में शिकायत करने वाली महिला ओड़िशा की रहने वाली है. जिसके बाद पुलिस महिला को अपने साथ ले आई और उसे सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया. फिलहाल पुलिस ने महिला को कोड़ारी आश्रम में रखा है. 


पुलिस ने बताया कि महिला से पूछताछ करने पर पता चला कि वह ओड़िशा की रहने वाली है. उसे कुछ लोगों ने दलपतपुर में रहने वाला एक युवक सागर लेकर आया था. जहां से उसकी शादी नयाखेड़ा गांव में करवाई गई. लेकिन शादी के बाद से ही उसका ससुर और पति उसे परेशान करने लगा. बताया जा रहा कि इससे पहले भी दलाल ने और भी ओड़िशा की लड़कियों की रुपए लेकर शादी कराई है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है. 


दलाल ने कराई दूसरी शादी 
पुलिस का कहना है कि महिला परेशान होकर घर से भागकर उस दलाल के पास पहुंची जिसने उसकी शादी कराई थी. जिसके बाद दलाल ने ललितपुर के पास महरौनी क्षेत्र में उसकी दूसरी शादी करा दी. पुलिस का कहना है कि महिला को दूसरी शादी होने के बाद कुछ दिन तो अच्छा लगा लेकिन अब यहां भी उसका मन नहीं लगा और वह वापस पहले पति के घर आ गई और रहने लगी. मामले को लेकर सागर जिले के एसपी अतुल सिंह का कहना है कि फिलहाल महिला के बयान दर्ज किए गए हैं. हर तरह से मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ेंः पिता ने सर्दी-खांसी की दवा की जगह खिलाई नींद की गोलियां, सो रही बेटी का गला कटर से काटा, और....


WATCH LIVE TV