पिता ने सर्दी-खांसी की दवा की जगह खिलाई नींद की गोलियां, सो रही बेटी का गला कटर से काटा, और....
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh977344

पिता ने सर्दी-खांसी की दवा की जगह खिलाई नींद की गोलियां, सो रही बेटी का गला कटर से काटा, और....

राजधानी भोपाल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे इंजीनियर रवि ठाकरे के सुसाइड और बेटे-बेटी की इलेक्ट्रिक कटर से गर्दन काटने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

घायल गुंजन

भोपाल: राजधानी भोपाल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे इंजीनियर रवि ठाकरे के सुसाइड और बेटे-बेटी की इलेक्ट्रिक कटर से गर्दन काटने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इंजीनियर की बेटी गुंजन ने खुद इस बात का खुलासा किया है. गुंजन ने पुलिस को बताया है कि पापा ने रात में सर्दी-खांसी की दवा बताकर उसे नींद की गोलियां खिलाई थी.

पहले बच्चों का गला काटा फिर दंपत्ति ने पीया जहर, 4 पन्नों के सुसाइड नोट में लिख दी दास्तां, पढ़िए दर्द भरी कहानी

मना करने पर भी खिलाई
गुंजन ने पुलिस को बताया कि पापा ( रवि ठाकरे) ने पहले से ही पानी में गोलियां मिलाकर रख दी थी. जब मैंने खाने से मना किया तो बोले कि सर्दी-खांसी हो रही है इसलिए खा लो. मैंने पापा पर भरोसा कर को गोली मिला हुआ पानी पी लिया. फिर पीने के बाद वह गहरी नींद में सो गई. उसके बाद उसे कोई होश नहीं रहा, लेकिन जब सुबह गले में दर्द होने पर नींद खुली तो देखा कि मेरे गले में खून बह रह रहा है. भाई (चिराग) भी खून से सना पड़ा है. यह सब कैसे हुआ, कब हुआ, किसने किया उसे नहीं पता.

बिजली गुल होने से बची जान
घटना के रोज जब रवि ने गुंजन के गले में कटर चलाया तो बिजली गुल हो गई, जिससे उसकी जान बच सकी. हालांकि उसके गले में कटर की गहरी चोट आई है, जिसका इलाज जारी है.

लॉकडाउन में गई नौकरी
दरअसल घटना भोपाल के सहारा स्टेट इलाके की है. जहां एक सिविल इंजीनियर का परिवार रहता है. सिविल इंजीनियर की लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली गई, जिसके चलते परिवार आर्थिक संकट में घिर गया. लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझने के बाद परिवार ने आत्मघाती कदम उठाया और आत्महत्या करने की कोशिश की. पति-पत्नी ने जहां जहर खाकर जान देने की कोशिश की, वहीं 16 साल के बेटे और 14 साल की बेटी को गला रेतकर मारने की कोशिश की थी. 

दर्दनाकः आर्थिक तंगी से परेशान पूरे परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश, दो की मौत, दो की हालत गंभीर

पति और बेटे की हुई मौत
इस घटना में पति और बेटे की मौत हो गई है. वहीं पत्नी और बेटी अभी तक जिंदा हैं और दोनों की हालत स्थिर हैं. दोनों मां बेटी का राजधानी के हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. पड़ोसियों का कहना है कि परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी से परेशान था और डिप्रेशन में था. 

WATCH LIVE TV

Trending news