Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी पर विदा होंगे गणपति, जानिए विसर्जन का शुभ मुहूर्त
Anant Chaturdashi 2023: इस साल गणेश विसर्जन 28 सितंबर 2023 गुरुवार के दिन किया जाएगा. अनंत चतुर्दशी का पर्व भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी को मनाया जाता है. जानते हैं अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के शुभ मुहूर्त.
इस साल गणेश विसर्जन आज यानी 28 सितंबर 2023 गुरुवार के दिन किया जाएगा.
अनंत चतुर्दशी का पर्व भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी को मनाया जाता है. इसमें भगवान अनंत की पूजा की जाती है.
गणेश चतुर्थी उत्सव का समापन या अंतिम दिन वह होता है जब गणेश विसर्जन होता है.
आईये जानते हैं अनंत चतुर्दशी पर बनने वाले शुभ योग, मुहूर्त और पूजा विधि.
अगर आप अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन करने वाले हैं तो सुबह 6 बजकर 11 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
इसके बाद सुबह 10 बजकर 42 मिनट से दोपहर के 03 बजकर 10 मिनट तक शुभ समय रहेगा.
इसके बाद शाम 4 बजकर 41 मिनट से रात 09 बजकर 10 मिनट और फिर आधी रात 12 बजकर 12 मिनट तक मुहूर्त रहेगा.
इसके बाद 29 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक शुभ मुहूर्त है.