छत्तीसगढ़ के इस जिले में बने अनोखे मतदान केंद्र, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
Beautiful Polling Centers: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी है, बलरामपुर जिले में इस बार खूबसूरत मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
बलरामपुर जिले में कई आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, बलरामपुर के रामानुजगंज में बने मतदान केंद्र क्रमांक-216 में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.
मतदान केंद्रों के पास में मतदाताओं के लिए सभी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है, मतदाताओं को पानी की समस्या न हो इसके लिए आदर्श मतदान केंद्र के पास प्याऊ की भी व्यवस्था की गई है.
मतदान केंद्रों के पास प्याऊ बनाए जा रहे हैं. इसके लिए कर्मचारी लगातार मतदान केंद्रों के पास काम करने में लगे हुए हैं.
मतदान केंद्रों को बेहद रंग बिरंगा बनाया गया है, खास बात यह है कि इन मतदान केंद्रों को देशी तरीके से सजाया गया है.
जिला प्रशासन ने आदर्श मतदान केंद्र, संगवारी मतदान केंद्र, युवा मतदान केंद्र व दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया है. इन मतदान केंद्रों को अलग-अलग थीमों की तर्ज पर सजाया गया है.
जिला मुख्यालय में सुघ्घर व अम्ब्रेला थीम पर सजाया गया है. ताकि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके.