बेतवा नदी का पानी कही आपको बना न दे बीमार, विदिशा की जीवनरेखा में चारों तरफ जलकुंभी, देखिए तस्वीरें
Betwa River: विदिशा शहर में बेतवा नदी में इन दिनों प्रदूषण देखने को मिल रहा है. नदी में चारों तरफ जलकुंभी दिख रही है. जिससे नदी में प्रदूषण होने की संभावना है.
विदिशा शहर में बेतवा नदी का पानी ही सप्लाई किया जाता है, लेकिन इन दिनों नदी में चारों तरफ जलकुंभी दिख रही है, जिससे पानी में प्रदूषण दिख रहा है.
नदी में चारों तरफ हरी काई की वजह से पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो रहा है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि नदी में कई नालों का पानी भी पहुंच रहा है, जिसे रोका जाना चाहिए.
बेतवा नदी के विभिन्न घाटों पर लोग स्नान करके पूजार्चना भी करते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से बेतवा के पानी में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है.
शहर का गंदा पानी लगातार नदी में मिलने से पानी दूषित हो रहा है, ऐसे में इस पानी से नहाना भी ठीक नहीं रह सकता है.
बारिश होने में फिलहाल अभी एक महीने से भी ज्यादा का समय लग सकता है, लोगों का कहना है की बेतवा के हालात अब बारिश होने के बाद ही सुधर पाएंगे.
बता दें कि बेतवा नदी विदिशा शहर की जीवनरेखा भी कही जाती है, क्योंकि पूरे शहर और जिलेभर में बेतवा का पानी ही सप्लाई किया जाता है.