Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में वेटलिफ्टिंग में छाए इंडियन, देखिए ऐतिहासिक लम्हों की तस्वीरें

Commonwealth Games 2022: ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे Commonwealth Games 2022 में अभी तक भारत ने 6 पदक अपने नाम किए हैं. खास बात ये है कि इनमें सबसे ज्यादा पदक भोरोत्तोलन (Weightlifting) में हासिल किए हैं. भारत की तरफ से स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अचिंता श्युली ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल दिलाया. संकेत सरगर और बिंदिया रानी ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल और गुरुराज पुजारी ने कांस्य पदक दिलाया है.

Aug 01, 2022, 19:08 PM IST
1/6

Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022: मीराबाई चानू ने 49 किलोभारवर्ग में भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला गोल्ड दिलाया. चानू ने इससे पहले साल 2018 में भी कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. मीराबाई चानू(Meerabai Chanu) ने टोक्यो ओलंपिक में भी सिल्वर मेडल जीता था. मीराबाई चानू ने मेडल जीतने के बाद कहा कि वह गोल्ड जीतने का जश्न अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताकर करना चाहती हैं. मीराबाई चानू ने तीरंदाज बनने का सपना देखा था लेकिन किस्मत उन्हें वेटलिफ्टिंग में ले आई और यहां उन्होंने अपनी मेहनत से डंका बजा दिया.

 

2/6

Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022: जेरेमी लालरिंनुगा ने पुरुषों के 67 किलोग्राम वर्ग में स्नेच में 140 किलोग्राम वजन उठाया. वहीं क्लीन एंड जर्क में 160 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. जेरेमी (Jeremy Lalrinnunga) ने अपनी कैटेगरी में कुल 300 किलो वजन उठाकर रिकॉर्ड बनाया है. जेरेमी रील्स बनाने के शौकीन हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. 

 

3/6

Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022: अचिंता श्युली ने 73 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. अचिंता ने स्नैचमें 143 और क्लीन एंड जर्क में 170 किलो वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया. 20 साल के अचिंता ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया और इतिहास रच दिया. हावड़ा के धूलागढ़ निवासी अचिंता (Achinta Sheuli) के पिता की 2013 में मौत हो गई थी, जिसके बाद उनके बड़े भाई ने वेटलिफ्टिंग छोड़ दी थी लेकिन अचिंता अपने पिता और भाई का सपना पूरा करने के लिए लगातार मेहनत करते रहे. 

 

4/6

Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022: गुरुराज पुजारी (Gururaj Pujari) ने 61 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया. गुरुराज ने स्नैच में 118 और क्लीन एंड जर्क में 151 किलो वजन उठाया. पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गुरुराज ने मेडल जीता था. 

5/6

Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022: संकेत सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 55 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. महाराष्ट्र के सांगली निवासी संकेत महज एक किलो के अंतर से गोल्ड मेडल से जीत गए. सिल्वर मेडल जीतने पर संकेत (Sanket Sargar) ने गोल्ड ना जीत पाने पर नाखुशी भी जाहिर की.

6/6

Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022: बिंदिया रानी ने 55 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. बिंदिया (Bindiya Rani) ने स्नैच में 86 किलो और क्लीन एंड जर्क में 116 किलो वजन उठाया. यह बिंदिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link