Photos: इंदौर ने संभव किया `नाला दंगल`: क्रिकेट, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए थे पहले, अब नाले में भिड़े पहलवान
नगर निगम के अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि नाले में दंगल आयोजित करवाने का काम विश्व में पहली बार यहीं हुआ. इससे पहले विश्व में कहीं भी नाला दंगल नहीं हुआ था.
नगर निगम ने दावा किया- विश्व में पहली बार हुआ नाला दंगल
इन कारनामों के बाद एक बात तो साफ है नाले में दंगल और क्रिकेट जैसे आयोजन इंदौर शहर में ही देखने को मिल सकते हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि नाले में दंगल आयोजित करवाने का काम विश्व में पहली बार यहीं हुआ. इससे पहले विश्व में कहीं भी नाला दंगल नहीं हुआ था.
पंचकुइया रामघाट के नाले में आयोजित हुआ दंगल
शहर में रहने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए इंदौर नगर-निगम पिछले कई सालों से लगातार प्रयास कर रहा है. हर बार अलग-अलग तरह की योजनाएं लाकर उनका सफलता से पालन करवाने के बाद उन्होंने शहर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब दिलाया. अब इस बार नगर निगम शहर में स्थित पंचकुइया रामघाट के नाले में दंगल का आयोजन करवा रहा है.
इन बड़े खिलाड़ियों के बीच हुआ मुकाबला
दंगल में प्रदेश के कई नामी और प्रसिद्ध पहलवानों ने हिस्सा भी लिया है. इसमें अंतरराष्ट्रीय पहलवान विजयकुमार भाटिया, राहुल वर्मा, योगेश बिजौरे, सूरज चौहान, मनीष मुहाले, केजेस कैलोनिया ने भाग लिया. वहीं महिला वर्ग में पूजा विमान, मुस्कान यादव, भूमिका राठौर, इशिका बोस, सिल पहलवान, तानिया और प्रिया राणा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.
शहर के बड़े नेताओं ने किया नाला दंगल का उद्घाटन
इस दंगल के आयोजन के लिए बड़े नेताओं को उद्घाटन के लिए बुलाया गया. दंगल देखने के लिए इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व MIC सदस्य सुधीर देड़गे, पूर्व पार्षद दीपक जैन, मोहन प्रजापत, राजेश चौहान, राम मंदिर के पंडित रामजी महाराज के साथ ही अच्छी-खासी संख्या में दंगल देखने के लिए दर्शक भी मौजूद थे.
शहर ने लक्ष्य रखा है 7 स्टार रेटिंग पाने का
दरअसल, इंदौर नगर निगम ने इस बार वाटर प्लस और 7 स्टार रेटिंग हासिल करने के लिए अपना दावा पेश किया है. उसी कारण शहर में स्थित सभी नालों की टैपिंग कर उन्हें स्वच्छ बनाने का काम शुरू किया गया. उन्हें साफ तो किया ही किया, उन नालों में मैरिज एनिवर्सरी, मीटिंग और अनेक खेलों का आयोजन भी करवाया जा रहा है.