Inspiring Initiatives: पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए नेक पहल, 7 साल के विवान ने जन्मदिन पर बांटे सकोरे

Khargone Inspiring Initiative: खरगोन के 7 साल के एक बच्चे विवान मालविया ने 44°C के तापमान में चिड़ियों और अन्य पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की. टीवी पर पक्षियों को पानी के लिए परेशान देखकर विवान ने अपने जन्मदिन पर पक्षियों के लिए सकोरे बांटने का फैसला किया. विवान की इस पहल से प्रेरित होकर कालौनी के अन्य बच्चे भी इसमें शामिल हुए.

अभय पांडेय Fri, 31 May 2024-4:24 pm,
1/7

प्रेरणादायी पहल

खरगोन में 44 डिग्री सेल्सियस में अगर पक्षियों और अन्य जानवरों के लिए कोई पहल की जाए, वो भी सात साल के बच्चे के द्वारा, तो ये दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक होगी. 

 

2/7

विवान की सोच

खरगोन के सात साल के विवान मालवीय ने टीवी पर देखा कि आम लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी गर्मी से बेहाल हैं, तो उसने अपने माता-पिता से उसके जन्मदिन पर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने की इच्छा जताई. 

3/7

मां का सहयोग

विवान की मां स्मृति मालवीय ने बेटे की इच्छा के मुताबिक सकोरे (कटोरे) बांटने की तैयारी की. बता दें कि पूरी कॉलोनी और अन्य कॉलोनियों में सकोरे बांटे गए. 

 

4/7

विवान की चिंता

वे बताती हैं कि विवान ने कहा कि हम एसी और कूलर में बेहाल हैं, तो इन पक्षियों की क्या हालत होगी. इसलिए इनके लिए पानी की व्यवस्था की जाए.

 

5/7

ये बोले पिता?

पिता का कहना है कि इसलिए बड़ी संख्या में बेटे के जन्मदिन पर हमने सकोरे बांटे. पिता गौतम मालवीय भी अपने सात वर्षीय बालक की बात से अभिभूत है. विवान ने टीवी ने पक्षियों को पानी के लिए परेशान और मरते हुए देख मुझे पक्षियों के लिए खासकर गोरिया (चिड़िया) के लिए पानी की व्यवस्था की चिंता जताई जो मुझे सही लगी पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था तो हम कर सकते हैं. इसलिए सकोरे (कटोरे) बांटे. 

6/7

विवान के विचार

विवान खुद कहते हैं कि पक्षियों की पानी से मरने को टीवी में देखा तो यह आइडिया आया. आखिर विवान के जन्मदिन पर कॉलोनी के सारे बच्चे इक्कठा हुए और उन्होंने घर-घर सकोरे बांटे. 

 

7/7

बच्चों में उत्साह

बच्चे भी विवान की पहल से खुश हैं. बच्चे कुशल चौहान और जय सिंगोरिया बताते हैं कि हम सकोरों में दिन में दो से तीन बार पानी रखेंगे ताकि पक्षियों को भी शीतल पेय जल मिल सकें. विवान की पहल से बच्चों के साथ बड़े भी खुश हैं. विवान के जन्मदिन पर बच्चों को भी चाकलेट ,आइसक्रीम नहीं पक्षियों के लिए सकोरे बांटे गए.रिपोर्ट: राकेश जायसवाल (खरगोन)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link