Lok Sabha Chunav: लोकतंत्र के महापर्व का उल्लास, कहीं बैसाखी तो कहीं लाठी के सहारे लोग कर रहें हैं मतदान

Lok Sabha Election 2024: देश भर में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी ज्यादा उत्साह है. मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. वोटिंग के दौरान कई ऐसी तस्वीरें आई है जो चर्चाओं में बन गई है. यहां देखें वोटिंग के दौरान की तस्वीरें.

अभिनव त्रिपाठी May 13, 2024, 13:12 PM IST
1/7

लोकसभा क्षेत्र मंदसौर नीमच के कुकड़ेश्वर मतदान केंद्र क्र. 177 पर 24 वर्षीय छोटे कद के मतदाता श्री विकास पिता विष्णु खाती ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. 

2/7

धार जिले के ग्राम एकलदुना में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं द्वारा मतदान करने के बाद पौधरोपण किया गया. 

3/7

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र खरगोन अंतर्गत बड़वानी जिले में आंवली के मतदान केंद्र क्रमांक-56 में युवतियों ने पारंपरिक परिधान में पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया. 

4/7

रतलाम के विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के कालीदेवी में श्री धूमसिंह ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी की. 

5/7

आगर मालवा (देवास लोस क्षेत्र). जिले के मतदान केंद्र क्र.- 168 पर दिव्यांग मतदाता श्री देवी सिंह ने मतदान कर अन्य मतदाताओं से भी की मतदान करने की अपील.

6/7

आगर-मालवा (लोकसभा क्षेत्र देवास) ग्राम झोंटा में श्री एकलकार सिंह ने अस्वस्थ होने के बाद भी मतदान केंद्र क्रमांक-131 पर पहुंच कर मतदान किया.

7/7

रतलाम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत झाबुआ जिले के दौलतपुरा में 104 वर्षीय श्रीमती लाडकी वीरा ने मतदान केंद्र पहुंच कर वोट किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link